22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023: चाय की प्याली में तूफान लाने का काम बंद करें सीएम गहलोत-राठौड़

Rajasthan Assembly Election 2023: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि अशोक गहलोत जी, आप राजस्थान के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ राज्य के गृह विभाग के भी मुखिया हो।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 12, 2023

Rajasthan Assembly Election 2023: चाय की प्याली में तूफान लाने का काम बंद करें सीएम गहलोत-राठौड़

Rajasthan Assembly Election 2023: चाय की प्याली में तूफान लाने का काम बंद करें सीएम गहलोत-राठौड़

Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि अशोक गहलोत जी, आप राजस्थान के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ राज्य के गृह विभाग के भी मुखिया हो। जब निर्दलीय विधायक को खरीदने के लिए सरकार गिराने की साजिश में शामिल लोग पैसा लेकर बांसवाड़ा तक आ गए, डिक्की में पैसा भी रख दिया तो आपकी खुफिया एजेंसी हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी रही ?

राठौड़ ने कहा कि विधायक की कार की डिक्की में पैसा रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की ? आप स्वयं गृहमंत्री भी हैं, पुलिस भी आपके अधीन है तो फिर पैसे लेने वाले व देने वालों के नाम की सूची जारी करने में भय कैसा ? राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा होती है। आप स्वयं संवैधानिक पद पर आसीन होकर विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर नित नए बयान देकर चाय की प्याली में तूफान लाने का काम बंद करें और जनता के विकास के मुद्दों पर ध्यान दें तो बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें:-rajasthan assembly election 2023: राजे-पूनियां नहीं होंगे सचिवालय घेराव कार्यक्रम में शामिल, जानिए क्या है वजह

आपको बता दें कि राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बांसवाड़ा में जनसभा में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए यह बात कही। अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा में मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में चुनाव है तो यहां ईडी की भी एंट्री हो गई है। बांसवाड़ा के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब तीन हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही चार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी किया है।