30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से राजेन्द्र राठौड़ की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में सोमवार को एमएलसी बिल्डिंग के पास मॉर्टिन प्लेस में वहां के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से गर्मजोशी से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Aug 22, 2022

Rajendra Rathore Australia Tour

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से राजेन्द्र राठौड़ की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में सोमवार को एमएलसी बिल्डिंग के पास मॉर्टिन प्लेस में वहां के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से गर्मजोशी से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान टोनी एबॉट ने राठौड़ को अपने जीवन पर आधारित पुस्तक भी भेंट की। राठौड़ ने बताया कि टोनी एबॉट से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि भारत की तरक्की और असली ताकत मैनपावर है, जिन्हें स्किल डवलपमेंट के जरिए अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है। भारत की जनसंख्या का सही दिशा में सदुपयोग किया जाए तो वैश्विक स्तर पर हिन्दुस्तान को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।


ये भी पढ़ें: Congress-BJP के बीच 'डिजिटल जंग'! #RajeevGandhi V/S #GehlotKaJungleRaj के बीच दिलचस्प मुकाबला !




राठौड़ ने ऑस्ट्रेलिया के एबॉट के साथ राजस्थान में टूरिज्म, कृषि, जेम्स व जल प्रबंधन सहित विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विस्तार से चर्चा कर उन्हें प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं के बारे में बताया जिस पर टोनी एबॉट ने सकारात्मक रुख दिखाया। राठौड़ ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों बहुत लंबे समय से एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध साझा कर रहे हैं और मोदी सरकार के कार्यकाल में इन संबंधों में उल्लेखनीय रूप से प्रगति देखी जा रही है। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुआ जो दोनों देशों के मध्य छात्रों, पेशेवरों एवं पर्यटकों का आदान-प्रदान आसान बनाएगा, जिससे ये संबंध और मजबूत होंगे। .राठौड़ ने इससे पूर्व रविवार को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया स्ट्रेटेजिक एलाइंस के प्रतिनिधियों व राजस्थानी मूल के नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें अपने गांव की हवेलियों व पूर्वजों की संरक्षित विरासतों को पुनर्जीवित करने व देखभाल के लिए राजस्थान में आने के लिए आमंत्रित किया।

Story Loader