18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 15 विधायक भी जीतकर नहीं आएंगे-राठौड़

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने झुंझुनूं जिले के मंडावा में आयोजित आक्रोश जनसभा में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजन 2030 और मिशन 156 की बात करते हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों में मात्र 15 विधायक भी कांग्रेस के जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Aug 31, 2023

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 15 विधायक भी जीतकर नहीं आएंगे-राठौड़

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 15 विधायक भी जीतकर नहीं आएंगे-राठौड़

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने झुंझुनूं जिले के मंडावा में आयोजित आक्रोश जनसभा में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजन 2030 और मिशन 156 की बात करते हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों में मात्र 15 विधायक भी कांग्रेस के जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे। जिस पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा का मुख्यमंत्री सरकार बचाने में अहसान मानते थे और पुलिस जिनके आगे चलती थी आज वो ही पुलिस उनके पीछे चल रही है। क्योंकि उन्हें राजस्थान में महिला अत्याचारों व लाल डायरी के भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे सरकार के उजागर किए थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी सरकार में भ्रष्टाचार दिखाई नहीं देता और वह अब वह संविधान के तीसरे स्तम्भ न्यायपालिका पर ही आरोप लगा रहे हैं। वे भूल गए हैं कि यह वो ही न्यायपालिका है जिसने आपातकाल के दरमियां तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कुर्सी से उतार दिया था। उन्होंने कहा कि मंडावा विधानसभा में 4 वर्ष पहले हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने झूठे वादों की फैक्ट्री, आश्वासनों का कारखाना चलाया था जिसका ही नतीजा है कि आज सत्ता में आने के बाद कांग्रेस के स्थानीय विधायक और उनके गनमैन ने सरकार की परस्ती में जमीनों का अवैध कब्जा कर रखा है।

मंडावा में गनमैन आईजी की भूमिका में

राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विधायक को गनमैन सुरक्षा के लिए मिलते हैं, लेकिन मंडावा में तो गनमैन आईजी की भूमिका में है। सरपंच जब भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो शाम को पुलिस उनके घर पहुंच जाती है। कांग्रेस सरकार लाल डायरी और नाथी के बाड़े के नाम से बहुत घबराती है। मंडावा की जनता को लाल डायरी में पुलिस की वर्दी में कांग्रेस के लिए काम करनेवाले अधिकारियों के नाम लिखने चाहिए ताकि जिन्होंने भ्रष्टाचार की भट्टी मंडावा में जला रखी है, ऐसे लोगों से भाजपा के शासन आने के बाद भ्रष्टाचार का सारा पैसा निकाला जा सके।

यह भी पढ़ें:-अपराधों में आगे और जीडीपी में राष्ट्रीय एवरेज से नीचे राजस्थान-शेखावत

साधु-संतों पर अत्याचार की पराकाष्ठा

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के जंगलराज में प्रदेश में साधु संतों के ऊपर अत्याचार की पराकाष्ठा हो गई है। टोंक के डिग्गी में भूरिया महादेव मंदिर के महंत सियाराम दास बाबा की नृशंस हत्या, कुचामन में संत मोहनदास की हत्या और भरतपुर जिले के पसोपा गांव में संत विजय दास द्वारा आत्मदाह करना, यह सारी घटनाएं इस बात की प्रमाण है कि प्रदेश में साधु संत सुरक्षित नहीं है। जब अन्याय और अत्यातार बढ़ता है जो साधु-संत मठ से निकलकर आगे आता है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबके सामने हैं।