
जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सर्व कल्याण की भावना से प्रेरित होकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन पर 15 से 21 अप्रेल तक 400 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 65 हजार से अधिक यूनिट रक्त जमाकर रेकॉर्ड बनाया गया। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान नहीं, क्योंकि खून किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। यह अनमोल है, इसलिए मेरे खून का कतरा-कतरा राजस्थान के काम आए तो यह मेरा सौभाग्य होगा।
राठौड़ के जन्मदिवस पर शुक्रवार को जयपुर के भवानी निकेतन और चूरू में राजकीय नेत्र चिकित्सालय सहित प्रदेश में कई जगह रक्तदान शिविर लगाए गए। श्री श्रत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर, राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई, मानसरोवर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी तथा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने भी रक्तदान शिविर लगाए।
मानव सेवा सप्ताह के संयोजक वासुदेव चावला व सह संयोजक प्रशांत टावरी ने बताया कि कई जगह ब्लड ज्यादा हो जाने के कारण बल्ड बैंकों ने रक्त जमा करने से ही मना कर दिया, जो राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ। इसी उपलक्ष्य में 200 विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाकर समर्थकों ने अपने नेता के प्रति आस्था जताई। राठौड़ जब पहली बार चिकित्सा मंत्री बने तब रक्त की कमी से हजारों लोगों की असमय मृत्यु हो जाती थी। तब से ही उन्होंने रक्तदान को जीवन का हिस्सा बना लिया। वर्ष 1993 से यह सिलसिला जारी है। पिछले वर्ष 45 हजार और 2012 में 25 हजार यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
मैं खून का रिश्ता बनाने आया हूं:
चूरू में राजकीय नेत्र चिकित्सालय में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने रक्तदान शिविर में अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से कहा कि वे स्नेह और प्रेम के लिए लोगों के ऋणी रहेंगे।
Updated on:
22 Apr 2023 02:00 pm
Published on:
22 Apr 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
