जयपुर। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह दिल्ली से रवाना होकर आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन पहुंचे। इससे पहले मानपुर हवाई पट्टी पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, मंत्री जोराराम कुमावत व ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के पदाधिकारियों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अगवानी की। इस मौके पर विशेष रूप से अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी, सुरक्षा सेवा प्रभाग की उपाध्यक्ष बीके शुक्ला दीदी ने राजस्थानी पगड़ी पहनाकर रक्षामंत्री का स्वागत किया। इसके बाद वह सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल शांतिवन के डायमंड हाल पहुंचे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में सुरक्षा सेवा प्रभाग की ओर से शुरू किए जा रहे देशव्यापी स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण (सेल्फ एम्पॉवरमेंट) कैंपेन की दीप प्रज्जवलन कर लॉन्चिंग की। रक्षा मंत्री की मौजूदगी में ब्रह्माकुमारीज़ के सुरक्षा सेवा प्रभाग और भारतीय सेना के बीच एक एमओयू साइन किया गया। इसके तहत सुरक्षा सेवा प्रभाग सेना के देशभर के सेवानिवृत्त अधिकारी और जवानों के लिए हर माह सेल्फ एम्पॉरमेंट प्रोग्राम चलाएगा।
https://www.patrika.com/jaipur-news/video-big-news-regarding-baba-ramdev-temple-now-devotees-will-not-be-able-to-offer-these-three-things-at-the-samadhi-sthal-19531939यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव मंदिर को लेकर आई बड़ी खबर, समाधि स्थल पर अब भक्त नहीं चढ़ा सकेंगे ये तीन वस्तुएंयह भी पढ़ें :