
जयपुर। प्रदेश में 9 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब राजनीतिक दलों पर दबाव बनाने के लिए विभिन्न समाजों की ओर से शक्ति प्रदर्शन करके दमखम दिखाया जा रहा है।पूर्व में राजपूत समाज की ओर से क्षत्रिय सम्मेलन करके जहां अपनी ताकत दिखाई गई थी तो वहीं अब राजपूत समाज से जुड़ी करणी सेना भी आज विभिन्न मांगों को लेकर अपना दमखम दिखाने जा रही है। इसी को लेकर आज राजपूत करणी सेना की ओर से केसरिया महापंचायत विद्याधर नगर स्टेडियम चल रही है।
रविवार सुबह शुरू हुई केसरिया महापंचायत में कई बड़े प्रस्ताव पास किए जाएंगे। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की अध्यक्षता में होने वाली केसरिया महापंचायत में प्रदेश के सभी जिलों से राजपूत समाज के लोग और करणी सेना से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।
सभी दलों से जुड़े राजपूत नेताओं को भी किया आमंत्रित
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के महासचिव विक्रम सिंह अरठ ने बताया कि खेसरिया महापंचायत में बीजेपी-कांग्रेस और अन्य दलों से जुड़े राजपूत नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गहलोत कैबिनेट में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास,राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा, भंवर सिंह भाटी, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ सहित कई अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
पिछले 1 माह से चल रही थी जोर-शोर से तैयारियां
राजपूत करणी सेना की केसरिया महापंचायत को सफल बनाने के लिए पिछले 1 महीने से तैयारियां प्रदेश भर में जोरों से चल रही थीं। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी सहित पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर समाज के लोगों और अन्य नेताओं को पीले चावल बांटकर अधिक से अधिक संख्या में केसरिया महापंचायत में पहुंचने की अपील करते नजर आए थे। गौरतलब है कि इससे पहले राजपूत समाज, जाट समाज और ब्राह्मण समाज भी हाल ही में पंचायतों के जरिए समाज की एकजुटता का संदेश दे चुके हैं।
राजपूत करणी सेना की यह है प्रमुख मांगें
-क्षत्रिय कल्याण बोर्ड के गठन की मांग
-राजपूत समाज के इतिहास और महापुरुषों की पहचान से छेड़छाड़ नहीं हो
-ईडब्ल्यूएस आरक्षण 10 फ़ीसदी से बढ़ाकर 14 फ़ीसदी करने की मांग
-सभी विश्वविद्यालयों में ईडब्ल्यूएस छात्रावास की मांग
-केंद्र सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस संबंधित जमीन, मकान, प्लॉट की शर्ते हटाई जाएं
-पंचायती राज, स्थानीय निकाय और सभी चुनावों में ईडब्ल्यूएस के तहत अन्य आरक्षित वर्गों के अनुसार कोटा निर्धारित करने की मांग
-सामान्य आर्थिक कमजोर वर्ग के किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विशेष आर्थिक सहायता पैकेज की मांग।
वीडियो देखेंः- राजपूत Karni Sena की महापंचायत Jaipur में | Rajasthan Patrika
Published on:
02 Apr 2023 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
