
रेल समस्याओं को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दीया कुमारी ने की मुलाकात
जयपुर।
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर लोकसभा क्षेत्र से संबंधित रेलवे की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा। इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन, रास बिलाड़ा नई रेलवे लाइन, पुष्कर मेड़ता रेलवे लाइन, लोकसभा क्षेत्र में सेंटा ब्यावर में गोटन इत्यादि रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव सहित कई मांगें रेल मंत्री के सामने रखीं।
दीया कुमारी ने स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं विकसित करने के संबंध में भी वैष्णव से विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने मावली मारवाड़ पर संचालित ट्रेन में विस्तादोम कोच लगाकर पर्यटकों को आकर्षित करने का सुझाव भी दिया। वैष्णव ने सभी लंबित मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने के साथ ही क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। दीया कुमारी ने वैष्णव का आभार जताया और उम्मीद जताई है कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र के रेल डिमांड्स पर जल्द कार्रवाई होगी।
Published on:
03 Nov 2021 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
