8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजसिको अध्यक्ष अरोड़ा ने किया दौरा, राजस्थली का व्यापार पांच गुना करने का दिया आश्वासन

राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने मंगलवार को निगम के एम.आई.रोड, अजमेरी गेट स्थित राजस्थली मॉल एवं एम्पोरियम का दौरा किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Feb 22, 2022

jaipur

राजसिको अध्यक्ष अरोड़ा ने किया दौरा

जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने मंगलवार को निगम के एम.आई.रोड, अजमेरी गेट स्थित राजस्थली मॉल एवं एम्पोरियम का दौरा किया। इस दौरान अरोड़ा ने एम्पोरियम के हस्तशिल्प दस्तकारों एवं निगम अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना तथा तेजी से प्रभावी समाधान के बारे में आश्वस्त किया।

अध्यक्ष अरोड़ा ने राजस्थली एम्पोरियम एवं मॉल का अवलोकन कर ,खुशी जताई कि कि राजसिको का यह एम्पोरियम जयपुर के व्यस्ततम एवं समृद्व बाजार के मध्य स्थित है। अरोड़ा ने बताया कि राजस्थली एम्पोरियम के उत्पादों की श्रृंखला एवं गुणवत्ता श्रेष्ठ है। अरोड़ा ने कहा कि राजस्थली की ख़ूबसूरती और आकर्षण बढाकर व्यापार पांच गुना तक बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे।

अध्यक्ष अरोड़ा ने बताया कि एम्पोरियम के अन्दर खाली स्थान का उपयोग दस्तकारो के हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित करने एवं लाईव डेमो करने के लिए किया जाएगा ताकि आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। एम्पोरियम में प्रदर्शित किए जाने वाले हस्तशिल्प सामान कलात्मक, उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं राज्य स्तरीय एवम् राष्ट्रीय स्तरीय दस्तकारों द्वारा तैयार होने चाहिए। अध्यक्ष अरोड़ा ने एम्पोरियम के हस्तशिल्पियों से भी व्यापार बढाने के सुझाव मांगे। इसके साथ ही अपने अनुभव साझा किए और ग्राहकों के आकर्षण के लिए अन्य राज्यों के हस्तशिल्प उत्पादोें को नियमित रूप से बिक्री प्रर्दशन के लिए रखे जाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने अरोड़ा को राजस्थली मॉल के सामने पार्किंग की समस्या से भी अवगत कराया। इस पर अरोड़ा ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया। अरोड़ा ने राजस्थली मॉल के खाली फ्लोर का समुचित उपयोग करने अथवा लीज पर दिए जाने की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए।