20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election-2023-राजस्थान में जब्ती का रेकार्ड-1021 करोड़ की ड्रग्स,शराब,नशीली दवाएं,नकदी जब्त,,, देखें विडियो

87 करोड़ की जब्ती के साथ फ्रीबीज पहले नंबर पर,46 करोड़ के साथ ड्रग्स,शराब और नशीली दवांए दूसरे नंबर पर39 करोड़ की नकदी भी जब्त

2 min read
Google source verification
liqure.jpg

जयपुर।

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ही निर्वाचन विभाग की सख्ती चलते ड्रग्स,तस्करी कर लाई गई शराब,नकदी,सोना-चांदी व फ्रीबीज की जब्ती का नया रेकार्ड बन गया है। निर्वाचन विभाग के नेतृत्व में पुलिस,आबकारी,जीएसटी और रेलवे पुलिस की मुस्तेदी से जब्ती का आंकडा 1 हजार करोड़ के पार पहुचं गया है। अभी तक 1 हजार 21 करोड़ की ड्रग्स,शराब,नशीली दवाएं,नकदी,सोना-चांदी और फ्रीबीज जब्त की जा चुकी हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मंगलवार को इस वर्ष और खास तौर से 9 अक्टूबर से चुनाव आचार संहिता लागू होन से लेकर अब तक जब्ती के आंकडे जारी किए। गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले बीते जून माह से निर्वाचन विभाग सभी एनफोर्समेंट एसेंजसियों के साथ सीधा समन्वय रखते हुए कार्य किया जा रहा है। जून से लेकर अब तक 648 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर, 2023 से अब तक बीते 15 दिनों में 244 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है।
गुप्ता ने बताया कि इस अवधि में पुलिस, आयकर सहित अन्य एजेन्सियों द्वारा 39 करोड़ 30 लाख रुपए नकद जब्त किए गए। इसी प्रकार आबकारी विभाग, पुलिस, जीएसटी विभाग और आरपीएफ द्वारा 20 करोड़ 12 लाख रुपए मूल्य की 10 लाख 60 हजार 855 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा 46 करोड़ 76 लाख रुपए के ड्रग्स एवं मादक पदार्थ जब्त किए गए। पुलिस, आयकर, कस्टम, जीएसटी और आरपीएफ ने 30 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना-चांदी एवं अन्य बहुमूल्य धातुएं जब्त की हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेन्सियों द्वारा 84 करोड़ 22 लाख रुपए की फ्रीबीज़ तथा अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं।
बीते दो वर्षों से तीन गुना ज्यादा जब्ती
गुप्ता ने बताया कि पिछले दो वर्षों के आंकडों पर गौर करें तो इस वर्ष जब्ती का आंकडा तीन गुना ज्यादा है।
वर्ष 2021 में 322 करोड़ रुपए और वर्ष 2022 में 347 करोड़ रुपए की जब्ती हुई। वहीं इस वर्ष 1021 करोड़ की जब्ती हुई है जो अभी तक जब्ती का नया रेकार्ड है।
जब्ती का इस तरह बना रेकार्ड
84.22 करोड की फ्रीबीज व अन्य सामान -पुलिस आयकर व अन्य एजेंसियां
46.10 करोड से ज्यादा की ड्रग्, मादक पदार्थ-आबकारी,पुलिस,जीएसटी और आरपीएफ
20.12 की अवैध शराब
39.30 करोड़ रुपए की नकदी