10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक खरीद फरोख्त मामला-200 से ज्यादा फोन सर्विलांस पर, एसओजी खंगाल रही तीन माह के ट्रांजेक्शन

एसओजी और एसीबी ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायकों को खरीद फरोख्त की शिकायत के बाद करीब 200 फोन नंबरों को सर्विलांस पर ले रखा है। वहीं एसओजी बीते तीन माह में हुए बड़े ट्रांजेक्शन को खंगाल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
sog_3.jpg

,,

—संदिग्ध लोगों पर रख रही नजर, फिलहाल खाली हाथ
जयपुर

एसओजी और एसीबी ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायकों को खरीद फरोख्त की शिकायत के बाद करीब 200 फोन नंबरों को सर्विलांस पर ले रखा है। वहीं एसओजी बीते तीन माह में हुए बड़े ट्रांजेक्शन को खंगाल रही है। हालांकि अभी तक एसओजी को कुछ संदिग्ध की जानकारी लगी है, लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राज्यसभा चुनाव प्रभावित करने के लिए खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए मोटी रकम का जयपुर में आना बता रहे है। हालांकि न तो एसीबी और न ही एसओजी को दी गई शिकायत में किसी का नाम और किस को प्रलोभन दिया है इसका जिक्र है।

उसके बाद भी एसीबी और एसओजी ने 200 से अधिक नंबरों को संदिग्ध मानते हुए सर्विलांस पर ले रखा है। इसमें कुछ नंबर तो दिल्ली से जुड़े नेताओं के है। इसके अलावा बॉर्डर पर भी एसओजी की ओर से गहरी निगरानी रखी जा रही है। सभी वाहनों की जांच की जा रही है। यहां तक की बॉर्डर सील करने के फैसले को भी जनमानस में इसी चुनाव को लेकर लगाई जा रही अटकलों की चर्चा है।

बीते तीन माह के ट्रांजेक्शन पर निगाह
एसओजी की साइबर विंग बीते तीन माह में होने वाले बड़े ट्रंजेक्शन और निवेश खंगाल रही है। कुछ संदिग्ध ट्रांजेक्शन नजर में आए है जिसके बारे में एसओजी जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा एसीबी प्रदेश के ही कुछ अफसरों और बड़े व्यापारियों के लेनदेन पर नजर रख रही है।

संदिग्ध लोगों की निगरानी भी
एसओजी सूत्रों ने बताया कि मामले को देखते हुए कुछ संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटाई है। जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न इलाकों में उन पर एसओजी की ओर से निगरानी की जा रही है।