
सेबी के रडार में आए बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला
मुंबई. शेयर बाजार के जाने-माने निवेशक और बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में बाजार नियामक सेबी की जांच के दायरे में आ गए हैं। खबरों के मुताबिक सेबी यह जांच एजुकेशन फर्म अपटेक लिमिटेड के शेयरों में ट्रेडिंग के मामले में कर रहा है। सेबी ने इस मामले में निवेशक झुनझुनवाला और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों को नोटिस भेज जांच में सहयोग करने को कहा है। झुनझुनवाला के अलावा उनके दूसरे पारिवारिक सदस्य भी अपटेक में शेयरधारक हैं। क्या है इनसाइडर ट्रेडिंग: जब कंपनी के प्रबंधन से जुड़ा कोई शख्स कंपनी की अंदरूनी जानकारी होने के आधार पर शेयर खरीद या बेचकर गलत ढंग से कमाई करता है, तो इसे इनसाइडर ट्रेडिंग कहा जाता है। सेबी ने निवेशकों की हितों की रक्षा के लिए इनसाइडर ट्रेडिंग के खिलाफ सख्त नियम बनाए हैं और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ गलत तरीके से कमाई करने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है।
Published on:
29 Jan 2020 12:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
