28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काला कानून वापस लेने पर मना जश्न, हुई आतिशबाजी, बंटी मिठाइयां

ये पाठकों और जनता की जीत- काला कानून वापस लेने की घोषणा पर पत्रिका का जताया आभार। राजधानी सहित प्रदेश भर में आमजन ने किया खुशी का इजहार

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर। मुख्यमंत्री की ओर से सोमवार को विधानसभा में काला कानून वापस लिए जाने की घोषणा के साथ ही राजधानी सहित प्रदेश भर में आमजन और कांग्रेस जनों ने आतिशबाजी की। राजधानी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, आगरा रोड, ज्योति नगर टी प्वाइंट, मालवीय नगर, मानसरोवर, परकोटे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन ने भी खुशी का इजहार किया। कुछ जगह गुब्बारे उड़ाकर खुशी जताई। काले कानून के प्रावधानों से लोगों में आक्रोश की झलक भी इसे वापस लिए जाने की घोषणा के समय उनके चेहरे से साफ नजर आ रही थी।


राजधानी में ज्योति नगर टी प्वाइंट पर कांग्रेस पदाधिकारी स्वर्णिम चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि यह भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ बडी जीत है। उधर, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज शर्मा ने इस कानून को वापस लिए जाने को भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी संघर्ष की जीत बताया है।

पाठकों की बताई जीत
आगरा रोड बावडी स्टैण्ड पर नया जयपुर राजस्थान पत्रिका कार्यालय पर लोगों ने पहुंचकर आतिशबाजी की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने काले कानून के खिलाफ नारेबाजी की और इसे वापस लिए जाने पर मिठाई बांटी। इस मौके पर प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस जितेन्द्रसिंह जादौन, प्रदेश सचिव राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस दिनेश शर्मा , गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, जितेन्द्र सौदावत, बजरंग लाल सुखवाल,मोतीलाल बैरवा, तपस्वनी मेहरा, लविश रमन, सुभाष शर्मा, मदनलाल बैरवा, कृष्णकुमार, सलीम खान डूडी ब्लॉक महासचिव कांग्रेस, रामवतार शेरसिया विजयपुरा, अशोक शर्मा बैनाडा प्रदेश सचिव अभाव अभियोग राजस्थान प्रदेश कमेटी, ब्लॉक सचिव कांग्रेस हाजी यासीन चौधरी सहित स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे।

जनता की आवाज बनी पत्रिका
भीलवाडा के पूर्व पार्षद शिवराम खटीक (जेपी) की अगुवाई में सूचना केन्द्र चौराहा पर रात बड़ी संख्या में युवा पत्रिका की पहल पर हुई जनता की जीत का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए। भव्य आतिशबाजी करते हुए युवा कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की हुई जीत पर पत्रिका के पहल की सराहना की और पत्रिका के जयकारे भी लगाए। जिलाध्यक्ष हिरण ने कहा कि पत्रिका ने जनता की आवाज बन कर काले कानून को वापस लेने की निर्णायक लड़ाई लड़ी। रंगरेज व मल्होत्रा का कहना था कि ये जीत एतिहासिक है और आज किसी उत्सव से कम का माहौल नहीं।