
ram-singh-become-president
जयपुर
ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन जयपुर मण्डल के मंडल कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बैरवा की उपस्थिति में हुए इस चुनाव में राम सिंह को मण्डल अध्यक्ष, विनोद कुमार मीना को कार्यकारी अध्यक्ष , रमेश चंद्र मीना को मण्डल सचिव, सीडी मीना मण्डल अतिरिक्त सचिव और रामबाबू लाल को मण्डल कोषाध्यक्ष निर्रिविरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में घासीराम नरेडिया और सहायक चुनाव अधिकारी रामलाल मीना की निगरानी में यह चुनाव संपन्न हुआ। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बैरवा ने एसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए संगठित होने का आह्वान किया। इस मौके पर सभी को पद, गोपनियता और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए संगठन को मजबूत करने एवं अजा अजजा वर्ग के कर्मचारीयों के संवैधानिक हकों को दिलवाने के लिए संघर्ष करने की बात हुई। इस मौके पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रखी।
Published on:
08 Aug 2021 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
