18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बोले स्वामी, अगली दीवाली से पहले होगा अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण

सुब्रमण्यम स्वामी ने जयपुर डायलॉग में जताई संभावना

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अगली दीवाली से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा। स्वामी सोमवार को डब्ल्यूटीपी में आयोजित जयपुर डायलॉग के 'एलिमेंट आॅफ यूनिटी एंड डिवीजन इन इंडिया' सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाने की भूमिका तय हो गई है। आप अयोध्या जाने की तैयारी शुरू करो। पूजा के मूलभूत अधिकारों पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। इसमें अगली सुनवाई 5 दिसंबर को है। सुनवाई मार्च तक समाप्त होगी। इसका फैसला जुलाई-अगस्त तक होगा। पूरे केस के दस्तावेजी प्रमाण मौजूद है। इसलिए मुझे विश्वास है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा और दिवाली से पहले राम जन्मभूमि में गर्भ गृह का निर्माण शुरू हो जाएगा।


कांग्रेस समाप्ति की ओर
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की समाप्ति लगभग अब तय है। 2019 में कांग्रेस सरकार बनाने के सपने देख रही है लेकिन तब उसकी जगह कहीं होग तो तिहाड जेल में होगी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा सिर्फ आर्थिक विकास से ही नहीं बल्कि हिन्दुत्व के संदेश पर जीती थी। नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी के समय भी आर्थिक विकास के अच्छे प्रयास हुए थे। लेकिन दोनों वक्त सरकारें हारी थी।

कश्मीर से निकाला, क्योंकि हम देशभक्त थे
गौरतलब है कि रविवार को कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित वर्ल्ड ट्रेड पार्क में चल रहे 'द जयपुर डायलॉग' में कहा था कि 1980 से हमें पाक ने इन्हीं मसलों में उलझा रखा है। पहले पंजाब, फिर कश्मीर और अब पूरा देश। 1947 में आजादी के तीन महीने बाद जब पाक ने हम पर हमला किया, तब भी हमारा वहीं रवैया था, जो आज है। सरकारें अब तक संसद में ऐसा कानून नहीं बना पाई, जिससे उन्हें आंतकवादी देश घोषित किया गया हो। हम गले लगाकर फोटो खिंचवाते हैं, बधाइयां देते हैं, फिर बताइए, दुनिया हमारे लिए क्यो लड़े। हम लोगों को कश्मीर से इसलिए निकाला गया, क्योंकि हम पूरे देशभक्त थे।