
रामबाग गोल्फ क्लब : टी-ऑफ के बीच होगा 15 मिनट का अंतर, ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी
जयपुर। रामबाग गोल्फ क्लब ने भी कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन ४.० में खिलाडिय़ों को मैदान पर खेलने की अनुमति देने से पहले अपनी गाइडलाइन बना ली है और संभवत: सोमवार से गोल्फ क्लब में खिलाडिय़ों की रौनक देखने को मिल सकती है। क्लब की ओर से जारी चार पेज की विस्तृत गाइडलाइन के अनुसार दो ग्रुपों की टी-ऑफ के बीच पहले ७ मिनट को अंतर होता था जिसे बढ़ाकर १५ मिनट कर दिया गया है। वहीं खिलाडिय़ों को मैदान पर उतरने से पहले ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी उसके बाद ही उसे मैदान पर प्रवेश मिलेगा। खिलाडिय़ों को सुबह साढ़े सात बजे से प्रवेश मिलेगा और शाम ६ बजे हूटर बजने के बाद सभी खिलाडिय़ों को बाहर जाना होगा। क्लब में स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी और खिलाडिय़ों को फेस मास्क और पॉकेट सेनेटाइजर का प्रयोग करना होगा।
खिलाड़ी कैडी को केवल ट्रॉली तक सीमित रखेंगे कोई इक्विपमेंट को वे नहीं छू सकेंगे और न ही किसी खिलाड़ी से इक्विपमेंट शेयर कर सकेंगे। कार्ट के प्रयोग में केवल एक ही खिलाड़ी मैदान पर जा सकेगा।
Published on:
22 May 2020 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
