25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामदेवरा मेला 2017: बाबा के इस भक्त का जुनून देख रह कोई रह गया दंग, 78 साल के बुजुर्ग ने घुटनों के बल पूरी की यात्रा

बाड़मेर निवासी सकाराम के मुताबिक, उन्होंने अपना सफर 1 महीने पहले अपने गांव से शुरु किया था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Punit Kumar

Aug 25, 2017

ramdevra fair 2017

प्रदेश का कुम्भ कहलाने वाला बाबा रामदेवरा मेले का आगाज हो चुका है। ऐसे में बाबा की समाधि पर श्रद्धा अर्पित करने दूर-दराज से काफी संख्या में लोगों का आना शुरु हो गया है। जहां भक्त अपनी शक्ति और इच्छा के अनुसार बाबा की पूजा अर्चना को लेकर काफी उत्सुक भी दिखें। तो वहीं रामदेवरा में बाबा का एक ऐसा भक्त दिखा, जिसके श्रद्धा को देखकर हर इंसान हैरान है।

दरअसल जीवन के अंतिम दिनों में लोगों की हिम्मत भी उनका साथ छोड़ देती है, ऐसे में एक 78 साल के बुजुर्ग ने श्रद्धा के कठिन को चुन कर पीर बाबा रामदेव के दरबार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि जीवन के 78 बसंत देख चुके इस बुजुर्ग भक्त ने सैकड़ों किलोमीटर का लंबा और कठिन सफर अपने घुटने के बल चलकर रामदेवरा पहुंचा और बाबा के दरबार में पूजा की।

बाड़मेर निवासी सकाराम के मुताबिक, उन्होंने अपना सफर 1 महीने पहले अपने गांव से शुरु किया। साथी ही उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने लगभग 250 किमी का सफर अपने घुटनों के सहारे चलते हुए बाबा के समाधि स्थल तक पहुंचने में सफल रहे। तो वहीं इस सफर में उन्हें भीषण गर्मी से लेकर मौसमी दुष्प्रभावों को भी सहना पड़ा, बावजूद इसके उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारे।

बाबा की समाधि पर श्रद्धा अर्पित करने पहुंचे सकाराम का जोश किसी युवा से कम नहीं दिखा जब घुटनों के बल समाधि स्थल में पूजा अर्चना करने पहुंचे। रामदेवरा पहुंचे बुजुर्ग सकाराम ने बताया कि बाबा के दराबार में ये उनकी 7वीं यात्रा थी, और अगर उनका आशीर्वाद रहा तो वह आगे भी दरबार में अपनी हाजिरी दर्ज कराते रहेंगे।

78 वर्षीय इस भक्त के जज्बे को देखकर यहां पहुंचे हर किसी ने उन्हें सलाम किया। साथ ही इस दौरान लोगों में वह सुर्खियों का प्रमुख विषय भी बने रहें। गौरतलब है कि प्रदेश का सबसे बड़े कुम्भ और लोगों के आराध्यदेव बाबा रामदेव का 633वां मेला प्रारम्भ हो चुका है।

ये भी पढ़ें

image