13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

फाल्गुन से पहले ही फाग में यूं बरसा श्याम का रंग, हर कोई नाच उठा… देखिए VIDEO

Shree Shyam Temple Fagotsav : छोटीकाशी में फाल्गुन से पहले ही फाग के रंग बिखरने लग गए है। श्याम के रंग में हर कोई ऐसा रंगा कि अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाया और श्याम की भक्ति में झूम उठा।

Google source verification

जयपुर। छोटीकाशी में फाल्गुन से पहले ही फाग के रंग बिखरने लग गए है। श्याम के रंग में हर कोई ऐसा रंगा कि अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाया और श्याम की भक्ति में झूम उठा। रामगंज बाजार के कांवटियों का खुर्रा स्थित प्राचीन श्रीश्याम मंदिर में आयोजित फागोत्सव में कुछ ऐसा ही नजर आया।

मंदिर में भजनामृत संकीर्तन व फागोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्याम प्रभु का आकर्षक दरबार भी सजाया गया। प्राचीन श्याम मंदिर के महंत पं लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गई। आरती के साथ श्री कृष्ण श्याम सखा ग्रुप की ओर से फागोत्सव का आयोजन शुरू हुआ। चंग- धमाल के बीच इत्र वर्षा और पुष्प वर्षा होती रही। भक्तों ने फाग और होली के गीतों की रसधार बहाई तो रह कोई नाचने को मजबूर हो उठा।