
रामगढ़ बांध बहाव क्षेत्र: अतिक्रमण के 338 में से 336 मामले निपटाने का दावा
जयपुर। जयपुर के रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण के राजस्व विभाग में 338 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 336 का निस्तारण किया जा चुका है वहीं 2 मामले न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण लम्बित चल रहे हैं।
जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने गुरूवार को विधानसभा में विधायक पुखराज के सवाल के जवाब में बताया कि विगत वर्षों में बांध के संरक्षण के लिए समय-समय पर अतिक्रमण हटाए गए हैं तथा बेदखली की कार्रवाई की गई है। इससे पहले जल संसाधन मंत्री ने विधायक पुखराज के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में वर्तमान में कोई अतिक्रमण, पक्के निर्माण चिन्हित नहीं होने से बांध का अस्तित्व संकट में नहीं है। उन्होंने विगत वर्षों में बांध के संरक्षण के लिए हटाए गए अतिक्रमण, पक्के निर्माण का विवरण सदन के पटल पर रखा।
मंत्री मालवीय ने बताया कि रामगढ़ बांध के संरक्षण से सम्बन्धित याचिका संख्या 11153/2011 में न्यायालय ने कई आदेश जारी किए हैं। उन्होंने उच्च न्यायालय के निर्णयों की अनुपालना में की गई मुख्य कार्यवाही का विवरण भी सदन के पटल पर रखा।
Published on:
02 Mar 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
