
Ramgarh dam
Ramgarh Dam News: लंबे समय से प्यासे जयपुर के रामगढ़ बांध में पानी लाने की कवायद से पहले बांध की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत शुक्रवार को बांध की पाल पर इस काम का शिलान्यास करेंगे। करीब 2.52 करोड़ रुपए की लागत से यह काम एक साल में पूरा करना प्रस्तावित है। बांध की पाल पर बनी दो किलोमीटर लम्बी क्षतिग्रस्त रोड का मरम्मत कार्य भी होगा। साथ ही बजट घोषणा के मुताबिक पैरापैट वॉल का निर्माण भी होगा।
रामगढ़ बांध को राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी) में जोड़ा गया है। ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध तक पानी पहुंचाने का अलाइनमेंट तय कर निविदा जारी हो चुकी है। दोनों बांधों के बीच की दूरी (नहर रूट के आधार पर) करीब 120 किलोमीटर सामने आई है। इसमें 35 किलोमीटर दूरी में नहर और बाकी 85 किलोमीटर में पाइपलाइन बिछाई जाएगी। बांध में पानी आया तो करीब 3.50 लाख लोगों को पानी पिलाने का इंतजाम हो जाएगा।
-बांध रियासत काल में वर्ष 1903 में बाणगंगा नदी पर बनाया गया।
-जलग्रहण क्षेत्र 841.14 वर्ग किमी है, जो जमवारामगढ, आमेर, शाहपुरा एवं विराटनगर तक फैला है।
-कुल भराव क्षमता 75.04 मिलियन क्यूबिक मीटर है।
-वर्ष 1978 में राज्य सरकार ने तय किया कि बांध का पानी सिर्फ पीने के लिए रहेगा।
Updated on:
11 Apr 2025 08:03 am
Published on:
11 Apr 2025 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
