
रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग का संचालन जल्द शुरू होगा। हैरिटेज निगम ने पार्किंग संचालन का काम एक निजी फर्म को सौंप दिया है। कार्यादेश मिलते ही पार्किंग के शटर उठ जाएंगे। निगम अधिकारियों की मानें तो 25 फरवरी तक भूमिगत पार्किंग का संचालन शुरू हो जाएगा।
इस पार्किंग के चालू होने से न सिर्फ परकोटे के बाजारों में वाहनों की आवाजाही कम होगी, बल्कि दिन भर सड़क किनारे खड़ी रहने वाली गाडि़यां भी यहां आ सकेंगी।
इसलिए बढ़ाई दर
परकोटे के बाजारों में कम वाहन जाएं, इसके लिए हैरिटेज निगम ने जौहरी बाजार की पार्किंग की शर्तों में बदलाव किए हैं। साथ ही पार्किंग शुल्क को भी बढ़ाया है। वहीं, रामनिवास बाग में अधिक से अधिक गाड़ियां आएं, इसके लिए यहां वाहन खड़ा करना सस्ता किया है और परकोटे के बाजारों में जाने के लिए नि:शुल्क शटल सेवा भी है। इसके अलावा जौहरी बाजार में पांच घंटे के बाद ट्रैफिक पुलिस गाड़ी को उठाकर भी ले जाएगी।
------------------------------------------
जौहरी बाजार: गाड़ी ले गए तो शुल्क देना होगा ज्यादा
समय दो पहिया चार पहिया
दो घंटे तक 10 रुपए 50 रुपए
-दो घंटे के बाद प्रति घंटे 100 रुपए (अधिकतम तीन घंटे तक) पार्किंग शुल्क वसूल किया जा सकेगा। निगम ये यह टेंडर 1.2 करोड़ रुपए में टेंडर हुआ है।
रामनिवास बाग: यहां फायदा ही फायदा
समय दोपहिया चार पहिया (रुपए)
-प्रथम दो घंटे 10 20
-दो घंटे के बाद प्रत्येक घंटा 05 10
-अधिकतम पार्किंग शुल्क 50 100
(सुबह आठ से रात 11 बजे तक)
-मासिक पास - 800
(सुबह आठ से रात 11 बजे तक)
-मासिक पास (24 घंटे) - 2000
-यूनियन फुटबॉल ग्राउंड में आने वाले खिलाड़ियों के लिए 25 चौपहिया और 50 दो पहिया वाहन पार्किंग नि:शुल्क रहेगी। 1.25 करोड़ रुपए में टेंडर हुआ है।
यों मिलेगी राहत
जौहरी बाजार में यदि चार पहिया वाहन लेकर जा रहे हैं और मान लो पांच घंटे तक गाड़ी खड़ी रहती है तो यहां आपको 350 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, यदि रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग में पांच घंटे चार पहिया गाड़ी खड़ी करने पर महज 50 रुपए खर्च करने होंगे। साथ ही शटल सेवा नि:शुल्क मिलेगी।
परकोटे के अंदर वाहन कम से कम खड़े हों, इसको ध्यान में रखते हुए पार्किंग की दर को महंगा किया गया है। जौहरी बाजार की तर्ज पर ही अन्य पार्किंग स्थलों के टेंडर किए जाएंगे। रामनिवास बाग में गाड़ियां खड़ी होंगी तो बाजार में वाहनों का दबाव कम होगा। ट्रैफिक और अव्यवस्थित पार्किंग से निजात दिलाने के लिए किराया कम रखा गया है।
-अरुण कुमार हसीजा, आयुक्त, हैरिटेज निगम
Published on:
15 Feb 2025 05:31 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
