25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण, पायलट के करीबी ये विधायक भी धरने में पहुंचे

राजामल का तालाब में रहने वाले रामप्रसाद मीणा के आत्महत्या प्रकरण को लेकर चौथे दिन भी पीड़ित परिवार की पुलिस—प्रशासन के साथ मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। इसके चलते चौथे दिन भी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पीड़ित परिवार के लोग धरने पर बैठे हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Apr 20, 2023

जयपुर। राजामल का तालाब में रहने वाले रामप्रसाद मीणा के आत्महत्या प्रकरण को लेकर चौथे दिन भी पीड़ित परिवार की पुलिस—प्रशासन के साथ मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। इसके चलते चौथे दिन भी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पीड़ित परिवार के लोग धरने पर बैठे हैं। परिवार चाहता है कि इस मामले में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के साथ मुआवजा व अन्य मांगों को सरकार माने। मांगें नहीं मानने के चलते अब भी बॉडी का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। उधर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी विधायक हरीश मीना ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

तीसरे दिन रात को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा और पीड़ित परिवार के साथ बातचीत की थी। हालांकि अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है। किरोड़ी ने साफ कर दिया कि मृतक ने उनसे मामले में सहायता की गुहार की थी, ऐसे में परिवार जब तक चाहेगा वो बैठे रहेंगे। उधर राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने रामप्रसाद का घर भी देखा था। उन्होंने कहा कि इस परिवार के साथ बहुत अन्याय हुआ है। दोषी कौन हैं, सब जानते हैं। इन्हें सजा मिलनी चाहिए। यह अमीरों की सरकार है। आप अमीर तो काम होगा। यहां के क्षेत्रीय विधायक को आना चाहिए था। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, हम परिवार के साथ हैं।