23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशियन ग्रेनिटो के ब्रांड एम्बेसडर बने रणबीर

ब्रांड कैम्पेन जल्द लॉन्च

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

एशियन ग्रेनिटो के ब्रांड एम्बेसडर बने रणबीर

अहमदाबद. एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीएल) ने बॉलीवुड हार्टथ्रोब रणबीर कपूर को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है। वर्षों की उत्कृष्टता के आधार पर बनाई गई एक मजबूत प्रतिष्ठा के साथ, एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड सीमाओं को पार कर और उद्योग में नए स्टान्डर्ड्स स्थापित करना जारी रखती है। रणबीर कपूर के साथ पार्टनरशिप उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। इस सहयोग पर टिप्पणी करते हुए एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमलेश पटेल ने बताया कि, रणबीर कपूर का करिश्मा और अपील हमारे ब्रांड मूल्यों के साथ गहराई से मेल खाते है और हम इस यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए उत्साहित है। रणबीर को हमारे ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त करने के बाद हमें विश्वास है कि हम नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे और अपने ग्राहकों के लिए यादगार अनुभव बनाएंगे। आने वाले महीनों में एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड रणबीर कपूर के साथ एक आकर्षक ब्रांड केम्पेइन और टीवी कमर्शियल लॉन्च करेगी। यह केम्पेइन न केवल ब्रांड के असाधारण प्रोडक्ट्स को पेश करेगा, बल्कि व्यक्तित्व और आधुनिक संवेदनाओं को प्रतिबिंबित करने वाले लिविंग स्पेसीस बनाने के प्रति उसके समर्पण को भी प्रदर्शित करेगा।