रंग राजस्थान थियेटर फेस्टिवल शहर के स्कूलों से निकल कर अब जवाहर कला केंद्र में पंहुच चुका है। इस फेस्ट के तहत जवाहर कला केंद्र में केवल नाटकों का मंचन ही नहीं हो रहा बल्कि कला की कई अन्य विधाएं भी देखने को मिल रही हैं। फेस्ट के तहत जेकेके की अलंकार आर्ट गैलेरी में कला प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें थियेटर फोटोग्राफी के भावों को कैमरे में कैद करने वाले राजेश सोनी, कोलाज कलाकार डॉ. मणि भारतीय, डिजिटल आर्टिस्ट स्वप्निल टांक, आर्टिस्ट अभिलाषा के साथ वरिष्ठ माइम कलाकार विचित्र सिंह ने वेस्ट पेपर की स्ट्रिप्स से बनाई गई कला का यहां प्रदर्शन किया है। रंग राजस्थान के आयोजक अभिषेक मुद्गल ने बताया कि हर कला और कलाकृति कोई न कोई कहानी कहती है,उसमें भाव होते हैं व किरदार होते हैं इसीलिए यह थिएटर से गहरा संबंध रखती है इसी को ध्यान में रखते हुए हमने रंग राजस्थान में थियेटर के साथ कला के विविध आयाम प्रदर्शित किए हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों का कला से जुड़ाव हो सके।