27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग उत्सव में आदिवासी संस्कृति की झलक

जवाहर कला केन्द्र की सुरेख आर्ट गैलेरी में शुक्रवार से रंग उत्सव आर्ट एग्जीबिशन की शुरुआत हुई। इंदौर के आर्टिस्ट अनूप श्रीवास्तव ने आदिवासी अंचल की खूबसूरती को बड़े ही आकर्षक अंदाज में प्रस्तुत किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 09, 2022

रंग उत्सव में आदिवासी संस्कृति की झलक

रंग उत्सव में आदिवासी संस्कृति की झलक


जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की सुरेख आर्ट गैलेरी में शुक्रवार से रंग उत्सव आर्ट एग्जीबिशन की शुरुआत हुई। इंदौर के आर्टिस्ट अनूप श्रीवास्तव ने आदिवासी अंचल की खूबसूरती को बड़े ही आकर्षक अंदाज में प्रस्तुत किया है। मध्य प्रदेश के इंदौर कॉलेज ऑफ आर्ट के छात्र रहे युवा चित्रकार अनूप श्रीवास्तव के चित्रों की यह एकल प्रदर्शनी है। प्रदर्शनी में अनूप अपने 30 चित्र प्रस्तुत किए हैं, सभी चित्र अनूप की मौलिक शैली में हैं। जिसमें आदिवासी अंचल, मांडू के महल, नर्मदा नदी चित्रों को क्रिएटिव अंदाज में कैनवास पर चित्रित किया है। कैनवास पर एक्रेलिक और क्रियोंस कलर्स का जादू चला है, जिसे देखने के बाद आर्ट लवर्स से खूब तारीफ मिली है।

राज्यपाल ने किया दीप्ति गैरोला को सम्मानित
जयपुर,9 दिसंबर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राजभवन में गोल्डन लीफ फाउंडेशन की फाउंडर व निदेशक दीप्ति गैरोला को सामाजिक सराकारों से जुड़े कार्यों समेत अनाथ, बेसहारा और निराश्रित लोगों के प्रति सेवा कार्य के लिए प्रशंसनीय पत्र दिया है। गैरोला ने राज्यपाल को वैश्विक महामारी कोविड.19 की पहली व दूसरी लहर के दौरान उनकी संस्था ने जरूरतमंद लोगों व मजदूरों को क्षमता के मुताबिक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की जानकारी दी। दीप्ति ने बताया कि उनकी संस्था फिलहाल स्टॉप लाइट पर भीख मांगने वाले भिखारियों के बच्चों की रोजगारोन्मुखी शिक्षा मुहैया कराने के लिए योजना पर काम रही है जिससे वह बेहतर स्वास्थ्य के साथ बेहतर जीवन जी सकें।
उन्होंने महिला कैदियों के कौशल विकास प्रशिक्षण, भिखारियों के पुनर्वास और मलिन बस्तियों की महिलाओं के रोजगार सृजन के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं से भी अवगत कराया।