23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिफ्ट दिलाने के बहाने ले जाकर पडौसी ने कर दिया युवती से गंदा काम

गिफ्ट दिलाने के बहाने ले जाकर पडौसी ने कर दिया युवती से गंदा काम

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

RAJESH MEENA

Feb 07, 2020


rape case in jaipur : जयपुर। गिफ्ट दिलाने के बहाने युवती को जोधपुर ले जाकर बलात्कार ( rape )करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में मुहाना थाने ( muhana thana )में मामला दर्ज करवाया है।


पुलिस के अनुसार रामनगर ए जगन्नाथपुरा निवासी २० वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि पडौसी श्योजीराम उसके घर पर आया और गिफ्ट ( rape case in jaipur )दिलाने के बहाने अपने साथ बाइक पर बिठाकर सिंधी कैम्प ले आया। यहां से आरोपी उसे जोधपुर ले आया और यहां पर होटल में उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने घटना ( jivanu )के बारें में किसी को बताने पर उसके भाई व मां को मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी उसे जयपुर ले आया और उसके साथ आर्य समाज में शादी कर ली। वह किसी तरह उसकी चंगुल से निकल कर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।

पुलिस इस मामले में आज पीडि़ता के १६४ के बयान दर्ज करवाने के साथ उसका मेडिकल भी करवाएगी। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना पिछले साल नवम्बर माह की बताई जा रही है। ( rajasthan police )

-मिलने बुलाकर होटल में महिला से बलात्कार
किसी काम के बहाने मिलने बुलाकर एक महिला से होटल में बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडिता ने इस सम्बंध में सोडाला थाने में मामला दर्ज करवाया है।


पुलिस के अनुसार बैनाड़ रोड करधनी निवासी ३८ वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि बीमार होने पर अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी पहचान शंकर लाल ( kitanu )यादव से हुई थी। एक दिन आरोपी ने उसे किसी काम के बहाने मिलने सोडाला बुलाया। यहां पर आरोपी उसे एक होटल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता ने घर पहुंंच कर परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस इस मामले में आज पीडि़ता का मेडिकल व पर्चा बयान करवाएगी।