राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस 2016 के अंतिम परिणाम निरस्त कर दिए…. राजस्थान हाईकोर्ट ने आज एक याचिका पर फैसला देते हुए भर्ती का परिणाम फिर से जारी करने के आदेश दिए हैं…..आरएएस भर्ती परीक्षा का परिणाम 17 अक्टूबर 2017 को जारी किया गया था…..जस्टिस वीएस सिराधना की कोर्ट ने यह फैसला एक्साइज विभाग के अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई के बाद सुनाया. याचिका में अभ्यर्थियों ने कहा था कि 2012 की भर्ती में 14
विभागीय पद खाली रह गए थे जिन्हें 2016 की भर्ती में शामिल नहीं किया गया…..जिस पर कोर्ट ने खाली पदों को शामिल करते हुए फिर से परिणाम निकाले जाने के आदेश जारी किए हैं.