29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने उठाई डोटासरा को पदमुक्त करने की मांग, कटारिया बोले चमत्कार कम भ्रष्टाचार ज्यादा दिख रहा है

आरएएस- 2018 के साक्षात्कार में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधु की बहन और भाई के 80-80 अंक आने का मामला गर्माता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सीएम से मांग की है कि डोटासरा को पदमुक्त कर मामले निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही साक्षात्कार के अंक कम किए जाएं, ताकि लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 22, 2021

भाजपा ने उठाई डोटासरा को पदमुक्त करने की मांग, कटारिया बोले चमत्कार कम भ्रष्टाचार ज्यादा दिख रहा है

भाजपा ने उठाई डोटासरा को पदमुक्त करने की मांग, कटारिया बोले चमत्कार कम भ्रष्टाचार ज्यादा दिख रहा है

जयपुर।

आरएएस- 2018 के साक्षात्कार में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधु की बहन और भाई के 80-80 अंक आने का मामला गर्माता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सीएम से मांग की है कि डोटासरा को पदमुक्त कर मामले निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही साक्षात्कार के अंक कम किए जाएं, ताकि लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके।

कटारिया ने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान में योग्य अभ्यर्थियों का सलेक्शन हो, इसलिए आरपीएससी का गठन किया गया था। मगर डोटासरा के रिश्तेदारों के मामले से लोगों का आरपीएससी से भरोसा उठ गया है। आरपीएससी का कर्मचारी ट्रैप हुआ, इससे साफ हो गया है कि अंकों में गड़बड़ी होती है। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के बच्चों के समान अंक आना चमत्कार है, क्योंकि दोनों एक बैच में भी नहीं थे। खास बात यह है कि दोनों के ही लिखित में 47 और 46 प्रतिशत अंक है। टॉपर रहे अभ्यर्थियों में से भी केवल 6 के ही 80 अंक आए हैं। इसलिए या तो यह चमत्कार है या फिर भ्रष्टाचार। लेकिन इस परिणाम ने शिक्षामंत्री के अभिमान को तोड़ दिया है। कटारिया ने कहा कि मामले को मानसून सत्रम ें उठाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो हम सड़कों पर भी उतरेंगे।

पेगेसस मामले में कोई तथ्य विपक्ष के पास नहीं है

पेगेसस जासूसी मामले में कटारिया ने कांग्रेस के प्रदर्शऩ पर पलटवार किया। कटारिया ने कहा कि लोकसभा शुरू होने से पहले ये बम फोड़ा गया है, लेकिन इसमें कोई तथ्य और प्रमाण नहीं है। एक भी बात ऐसी सामने नहीं आई है, जिससे लगे कि सरकार ने फोन टैप किए है। हालांकि कटारिया ने स्वीकार किया कि देश की सुरक्षा और विशेष बात की जानकारी लेने के लिए ऐसा किया जा सकता है, जिसके गृहमंत्रालय की ओर से फाइल चलाई जाती है।