15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएएस परीक्षा2021 – ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित

आयोग की ओर से नई तिथि जल्द होगी जारी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 28, 2021

आरएएस परीक्षा2021  -  ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया  स्थगित

आरएएस परीक्षा2021 - ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित



जयपुर, 27 जुलाई
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 (Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive Examination 2021) के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (online application process) फिलहाल स्थगित (Postponed) कर दी गई है। बुधवार से आवेदन नहीं होंगे। इस संबंध में आयोग ने मंगलवार को आदेश जारी किए। माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही आवेदन के लिए नई तिथि जारी करेगा। आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आरएस आरटीएस 2021-22 का विज्ञापन (Advertisement of RS RTS 2021-22) आयोग की ओर से 20 जुलाई 2021 को जारी किया गया था। 988 पदों पर भर्ती के लिए यह प्रक्रिया शुरू होनी है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई 2021 से शुरू होनी थी। 27 अगस्त 2021 तक आवेदन किए जाने थे। यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए निश्चित की गई, इस तिथि को तकनीकी कारणों से स्थगित किया गया है। इस विज्ञापन के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाने की नवीन तिथि के संबंध में आयोग की वेबसाइट पर यथा शीघ्र सूचित कर दिया जाएगा ।
जल्द शुरू किए जा सकते हैं आवेदन
आयोग अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कुछ तकनीकी प्रॉब्लम की वजह से आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। यह समस्या दूर होते ही दो.तीन दिन में ही आवेदन की नई तिथि जारी कर दी जाएगी।