13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS EXAM-113 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई आरएएस मुख्य परीक्षा

सख्त तलाशी के बाद मिला प्रवेश,जयपुर में 42 सेंटर पर 7200 अभ्यर्थी

less than 1 minute read
Google source verification
ras and subordinate service 2021 exam

ras and subordinate service 2021 exam

जयपुर
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस मुख्य परीक्षा प्रदेश के 113 परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ बजे से शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सख्त तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और आरपीएससी की ओर बनाई गई टीम ने अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से तलाशा और उनके प्रवेश पत्र पर उपलब्ध जानकारी से अभ्यर्थी को मिलान कर ही प्रवेश दिया।

परीक्षा आज व कल दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हुई जो दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। आयोग की ओर से अजमेर, भरतपुर, बीकानेर,जयपुर,जोधपुर,कोटा और उदयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए है। 20 हजार 371 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा कुल 988 पदों के लिए हो रही है। इससे पहले प्री परीक्षा 27 अक्टूबर 2021 को हुई थी।
नकल रोकने को लेकर सख्त आरपीएससी
हाल ही में पेपर लीक और परीक्षाओं में मुन्ना भाईयों के पकड़े जाने पर आरपीएससी ने नकल रोकने को लेकर सख्त है।आरपीएससी की ओर से बनाए गए स्क्वायड परीक्षा केद्रों पर और आसपास में नकलचियों पर नजर रखेंगे। वहीं परीक्षा केंद्रों को पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है जो भी नकलचियों से निपटेेंगे। वहीं फ्लाइंग स्कवायड केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केद्रों पर विडियोग्राफी भी की जा रही है।

जयपुर में 42 सेंटर पर 7200 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जयपुर में 10 डिप्टी कॉर्डिनेटर,10 फ्लाइंग स्क्वायड नकल रोकने के लिए लगाए गए हैं। हालांकि यह परीक्षा 25 व 26 फरवरी को होनी थी। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों के न्यायलय में जाने के कारण परीक्षा स्थगित हो गई थी। जिसके बाद फिर न्यायलय के आदेश पर अब परीक्षा हो रही है।