
'एपीओ' डॉ कस्वां की जगह चांदावत
कार्मिक विभाग के एक ताज़ा आदेश के अनुसार बाड़मेर जिला प्रशासन में तैनात अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्य प्रकाश कस्वां को तुरंत प्रभाव से एपीओ किया गया है। उन्हें आगामी आदेशों तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखकर कार्मिक विभाग में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश हैं। इधर, उनकी जगह सीनियर आरएएस अफसर राजेंद्र सिंह चांदावत को बाड़मेर में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पद पर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : सिर्फ एक क्लिक... 'फ़टाफ़ट' अंदाज़ में पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें
कलक्टर का चुनाव आयोग से था आग्रह
जूनियर को हटाकर लगाया सीनियर
... तो कैलाश चौधरी ने मानी प्रियंका चौधरी की हैरान करने वाली ये 11 डिमांड्स !
[typography_font:14pt;" >ऐसा है अनुभव में अंतर
जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह चांदावत वर्ष 2014 बैच के आरएएस अफसर हैं। वे फिलहाल बालोतरा एडीएम के पद पर भी तैनात हैं। इससे पहले चांदावत जयपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय में डीसी के महत्वपूर्ण पद पर भी रह चुके हैं। उन्हें एडीएम अजमेर सिटी और ब्यावर म्युनिसिपल काउंसिल में आयुक्त पद पर काम करने का भी अच्छा-खासा अनुभव है। वहीं डॉ कस्वां उनसे जूनियर हैं और एसडीओ अकलेरा के अलावा जेडीए और चिकित्सा विभाग में सहायक निदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
Published on:
29 Mar 2024 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
