पंवार ने जिला कलक्टर्स व एसपी से कहा कि वह जिलों में त्रुटि रहित परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी उनकी होगी। सभी शिक्षण संस्थाओं के परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षक रेंडमाइजेशन से लगाए जाएंगे।
निजी शिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर भी 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी लगाए जाएंगे। आयोग में 24 घंटे कंट्रोल रूम चालू रहेगा। परीक्षा केन्द्रों में पूर्ण जांच के बाद ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला कर्मी ही करेंगी।