13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसरंगम :नाटक से दर्शाई महिलाओं की स्थिति

जेकेके में चल रहे रसरंगम के 8वें दिन दर्शकों ने लैंगिक रुढि़वादिता पर हिंदी नाटक द कम्पलीट वुमन और एक समकालीन थीम्ड कथक की प्रस्तुति हुई। दिन की शुरुआत कृष्णायन में डॉ. सुरेश रंगा प्रसाद निर्देशित नाटक 'द कम्पलीट वुमन' के मंचन से हुई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 12, 2022

रसरंगम :नाटक से दर्शाई महिलाओं की स्थिति

रसरंगम :नाटक से दर्शाई महिलाओं की स्थिति


समापन आज
जयपुर। जेकेके में चल रहे रसरंगम के 8वें दिन दर्शकों ने लैंगिक रुढि़वादिता पर हिंदी नाटक 'द कम्पलीट वुमन' और एक समकालीन थीम्ड कथक की प्रस्तुति हुई। दिन की शुरुआत कृष्णायन में डॉ. सुरेश रंगा प्रसाद निर्देशित नाटक 'द कम्पलीट वुमन' के मंचन से हुई। नाटक योगेश त्रिपाठी ने लिखा और मयूर नाट्य संस्था जोधपुर ने प्रस्तुत किया था। नाटक में दिखाया गया कि कैसे पितृसत्तात्मक व्यवस्था ने विभिन्न मानदंडों के आधार पर महिलाओं के चारों ओर रेखा बना दी है, जबकि एक महिला का गौरव, उसका अस्तित्व, स्वाभिमान और पहचान बहुत मायने रखता है। इसे बरकरार रखने के लिए वह लगातार कोशिश कर रही है। नाटक में डॉ. नीतू परिहार ने अभिनय किया। सेट को रमेश भाटी नामदेव ने डिजाइन किया था। लाइट डिजाइन शाजर अली ने किया था।
स्वरा...कथक इग्नाइट्स
शाम का समापन जेकेके के कृष्णायन में स्वरा....कथक इग्नाइट्स एक समकालीन विषय के साथ कथक.आधारित प्रस्तुति, रिवाइजड म्यूजिक और लाइव म्यूजीशियंस द्वारा प्रस्तुति के साथ हुआ। यह प्रदर्शन क्रंति के साथ विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों का मिश्रण था, जिसमें पीयूष प्रीति नृत्य स्टूडियो ने सोलो, डुइट और ग्रुप प्रस्तुतियां दीं। इसका निर्देशन पीयूष चौहान और प्रीति शर्मा ने किया था।

अपेक्स यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नेशनल लेवल स्पोर्टस फेस्ट “स्फूर्ति-2022“ का शनिवार को शानदार समापन हुआ। सीतापुरा स्थित अपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नौलॉजी परिसर में आयोजित खेलों के इस महाकुम्भ में 40 कॉलेजों के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। तीन दिन चले इस आयोजन में क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल, बॉस्केट बॉल, वॉलीबाल, कब्बडी, रस्साकस्सी, चैस, कैरम, टेबल टेनिस जैसे इंडोर व आउटडोर खेलों में खिलाड़ियों ने टीम स्पिरिट भावना के साथ अपना दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता में यह रहे विजेता-
टेबल टेनिस डबल में एसकेआईटी, टेबल टेनिस सिंगल बॉयज में जेईसीआरसी, टेबल टेनिस सिंगल गर्ल्स में एसकेआईटी, चैस में अपेक्स यूनिवर्सिटी के पुष्पेन्द्र चौधरी, कैरम में एलबीएस कॉलेज की प्रियंका कसाना, कबड्डी गर्ल्स में कनोडिया कॉलेज, कबड्डी बॉयज में अपेक्स यूनिवर्सिटी, टग ऑफ वॉर गर्ल्स व बॉयज दोनों कैटेगिरी में अपेक्स यूनिवर्सिटी, फुटबॉल गर्ल्स में कनोडिया कॉलेज, फुटबॉल बॉयज में मनिपाल यूनिवर्सिटी, बॉस्केटबॉल बॉयज में एसकेआईटी, बॉस्केटबॉल गर्ल्स में निम्स यूनिवर्सिटी, बॉलीबाल बॉयज में सुबोध पी.जी.कॉलेज, बॉलीबाल गर्ल्स में शेखावटी यूनिवर्सिटी एवं रूबिक क्यूब में एसकेआईटी के यश राठौड ने प्रथम स्थान हासिल किया
अपेक्स यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. रवि जूनीवाल ने कहा कि खेल व्यक्ति को अनुसासन में रहना सिखाते हैं और अनुशासित व्यक्ति की जीवन में लक्ष्य की ऊँचाइयों को छू सकता है।
वाइस चांसलर प्रो. ओ.पी. छगाणी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर कर सम्मानित किया। डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल एवं रजिस्ट्रार डॉ. पंकज कुमार शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।