16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

रथयात्रा महोत्सव 2023 : चांदी के रथ में विराजमान होकर गौर गोविंद करेंगे मंदिर परिसर में परिक्रमा

आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया पर 20 जून को देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। राजधानी जयपुर में भी वृहद स्तर पर रथयात्राएं निकलेंगी। भक्त भगवान का रथ खींच कर पुण्य कमाएंगे।

Google source verification

जयपुर. आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया पर 20 जून को देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। राजधानी जयपुर में भी वृहद स्तर पर रथयात्राएं निकलेंगी। भक्त भगवान का रथ खींच कर पुण्य कमाएंगे। शहरवासियों के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में मंदिर प्रांगण में रथ महोत्सव मनाया जाएगा। 20 जून को गौर गोविंद के श्री विग्रह को चांदी के रथ में विराजमान कर सुबह सात बजे गर्भ गृह की परिक्रमा करवाई जाएगी। इस दौरान माधव गौड़ीय संप्रदाय के श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन करते और जयकारे लगाते हुए चलेंगे। इसके अलवा देवस्थान विभाग के मंदिर श्री ब्रजनिधिजी, बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण जी मंदिर समेत सभी मंदिरों में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पीली पोशाक धारण कराई जाएगी और चल विग्रह को परिक्रमा कराई जाएगी।

सरस निकुंज में होंगे रथयात्रा दर्शन
पानों दरीबा स्थित सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में रथ महोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 10 बजे शृंगार झांकी के बाद में एक घंटे राजभोग झांकी तक भक्तों को रथयात्रा के दर्शन कराए जाएंगे इस दौरान पदावलियों का गायन कर ठाकुरजी के लाड लड़ाए जाएंगे।