20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राठौड़ ने कभी मूंगफली नहीं बेची, ‘ 2000 करोड़ की संपत्ति कहां से आई ‘

Rajasthan Politics : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर बीजेपी और संघ पर जमकर हमला बोला है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर भी निशाना साधने से नहीं चूके।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1690190236.jpeg

rajasthan politics : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर बीजेपी और संघ पर जमकर हमला बोला है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि डोटासरा ने कहा कि "उन्होंने आज तक कभी मूंगफली का ठेला भी नहीं लगाया तो फिर उनके पास 2000 करोड रुपए की संपत्ति कहां से आई है इसकी भी जांच होनी चाहिए।

डोटासरा ने रविवार को जयपुर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल मीणा के शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि राठौड़ को बताना चाहिए कि उनका क्या व्यापार है, अगर उन में दम है तो हमारी जांच करवा लीजिए, हम इसके लिए भी तैयार हैं। डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि बीजेपी, और संघ पर खुलकर हमला बोलिए।

2024 में सरकार बनी तो संघ के लोग नजर नहीं आएंगे
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो संघ के लोगों को चैलेंज के साथ निपटा देंगे, संघ का एक भी कार्यकर्ता नजर नहीं आएगा। डोटासरा ने कहा कि मैं बीजेपी और आरएसएस के लोगों से नहीं डरता हूं और इन्हें ठोककर जवाब देता हूं, हमारे नेताओं को भी इन पर बोलना होगा। चुप रहने से काम नहीं चलेगा।

जयपुर देहात कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाटन

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मौके पर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोपाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद डोटासरा ने जयपुर देहात कांग्रेस कटारिया, सह प्रभारी अमृता धवन, कार्यालय का उद्घाटन किया। इस विधायक अमीन कागजी मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग