13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन कार्ड में आधार सीडिंग से लाभार्थियों को मिलेगा नेशनल पोर्टेबिलिटी का फायदा

जयपुर . प्रदेश में 'One Nation One Ration Card Scheme' के तहत National Food Security Scheme के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का कार्य अभियान के तौर पर लिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Aadhaar number linked withmobile number

Aadhaar number linked with

जयपुर . प्रदेश में 'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना' ( One Nation One Ration Card Scheme ) के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना ( National Food Security Scheme ) के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का कार्य अभियान के तौर पर लिया जाएगा।


यह जानकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित विडियो कॉन्फ्रेस के दौरान प्रदेश के सभी अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला रसद अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग के कार्य में उचित मुल्य दुकानदार तथा ई-मित्र संचालक मुख्य भूमिका निभाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी स्वयं अथवा उचित मुल्य दुकानदारों की सहायता से गांव में स्थित या नजदीकी ई-मित्रों के माध्यम से अपने आधार कार्ड की जानकारी देकर राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग नि:शुल्क करवा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि आधार कार्ड सीडिंग कार्य के लिए उचित मूल्य दुकानदारों तथा ई-मित्र संचालकों को विभाग की ओर से प्रत्येक लाभार्थी की प्रविष्टि के लिए 1.1 रुपये का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग के बाद 'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना' योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यदि किसी परिवार का कोई भी सदस्य प्रदेश से बाहर मजदूरी अथवा शिक्षा के लिए माईग्रेट करता है तो वहां पर भी उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकेगा।


उन्होंने बताया कि 'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना' योजना का लाभ उठाने के लिए आधार सीडिंग का कार्य करवाया जा रहा है, जो प्रदेश में लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, शेष लाभार्थियों को आधार सीडिंग से जोडऩे के लिए 25 नवंबर तक कार्रवाई की जाएगी।


जैन ने बताया कि आधार सीडिंग कार्य की प्रतिदिन विभाग के अधिकारियों की ओर से नियिमित मॉनिटेरिंग की जाएगी। आधार सीडिंग कार्य में सूचना प्रौधोगिकी और संचार विभाग से तकनीकी मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी जिला रसद अधिकारियों को बताया कि प्रविष्टि से बचे हुए लाभार्थियों की सूची पूर्व में भिजवाई जा चुकी है, जिससे उनके लिए कार्य योजना बनाया जाना आसान होगा।


विडियों कॉन्फ्रेन्स के दौरान आधार सीडिंग के संबंध में जिला रसद अधिकारियों की ओर से विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी पूछे गए, जिसके संबंध विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। विडियों कॉन्फ्रेन्स में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त सुरेश चन्द्र गुप्ता, उपायुक्त प्रथम अशोक कुमार सांखला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग