
Ravindra Manch Jaipur की पहल: वीडियो वॉल पर दिखेंगे पुराने नाटक और कार्यक्रम
सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर
जयपुर के सबसे पुराने सांस्कृतिक केंद्र रवींद्र मंच की अब धीरे—धीरे कायापलट हो रही है। इसके लिए मंच प्रशासन की ओर से लगातार नवाचार और तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई वर्षों से वेबसाइट बनाने की अटकी प्रक्रिया को हाल ही पूरा कर मंच को भी ऑनलाइन किया गया।
अब मंच मैनेजर आरएएस शिप्रा शर्मा की देखरेख में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ( DOIT ) की ओर से वीडियो वॉल ( video wall ) लगाया गया है। इस पर अब रवींद्र मंच ( Ravindra manch in jaipur ) पर प्रस्तुत हुए पुराने नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। हालांकि शुरुआत राजस्थान सरकार के जागरूकता कार्यक्रमों से होगी। जल्द ही वीडियो वॉल का उदघाटन किया जाएगा।
ऑनलाइन बुकिंग की ओर मंच
मैनेजर शर्मा ने बताया कि डिजिटल टाइम है। इसलिए मंच पर भी वेबसाइट के जरिए सभी जानकारी लोगों तक पहुंचा रहा है। इसी कड़ी में अब मंच के सभागार, रिहर्सल हॉल, ओपन थियेटर एरिया और अन्य जगह कार्यक्रमों की बुकिंग ऑनलाइन ( online booking ) करेंगें। इसके लिए भी फाइल वर्क शुरू हो गया है।
Published on:
16 Jul 2020 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
