28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविंद्र सिंह भाटी ने इस भोजपुरी सुपर स्टार के लिए मांगे वोट, ये निर्दलीय भी भाटी की तरह बिहार में मचा रहा ‘तहलका’

बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी सुपर स्टार के समर्थन में वोट अपील की है। जानें कौन हैवो निर्दलीय उम्मीदवार....

2 min read
Google source verification

राजस्थान की सुपर हॉट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी लगातार चर्चाओं में बने रहते है। ऐसे ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी बिहार के काराकाट लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। रविंद्र भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर में तो पवन सिंह ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। इसी बीच भाटी ने पवन सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने काराकाट की जनता से पवन के पक्ष में भारी वोटिंग का निवेदन किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भाजपा को चिंता में डाला

शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी की तरह निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को चिंता में डाल दिया है। भाजपा के उम्मीदवार को अधिक नुकसान होने डर सता रहा है। पवन सिंह को भाजपा ने आसनसोल से टिकट दिया था। पवन सिंह ने आसनसोल से लड़ने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर गए।

दोनों पर बीजेपी की B टीम होने का आरोप

रविंद्र सिंह भाटी और पवन सिंह दोनों पर ही विपक्षी पार्टियां बीजेपी की B टीम होने का आरोप लगाती रही है। दोनों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने से पहले भाजपा से टिकट मांगा था। जब भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो बगावत कर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे।

युवाओं में काफी क्रेज

रविंद्र सिंह भाटी और पवन सिंह का युवाओं में काफी क्रेज है। रविंद्र सिंह भाटी छात्र राजनीति से आगे बढ़े तो पवन सिंह भोजपुरी के गाने और एक्टिंग से राजनीति में आए। भाटी की ही तरह पवन सिंह के भी हर सभा में काफी भीड़ उमड़ रही है। दोनों के नामांकन सभा के दौरान समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे। दोनों में युवाओं की संख्या सबसे अधिक रही।

यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazar: राजस्थान की इन ‘सुपर हॉट’ सीटों पर क्या रहेगा परिणाम? हो गई ये बड़ी भविष्यवाणी