9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार के बाद भी चर्चाओं में क्यों रविंद्र सिंह भाटी? ये है बड़ी वजह

Barmer Loksabha Result on Ravindra Singh: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी हार के बाद भी लगातार चर्चाओं में बने हुए है। जानें कारण

less than 1 minute read
Google source verification

Ravindra Singh Bhati News: राजस्थान की बहुचर्चित बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी की हार चर्चा का विषय बनी हुई है। विधायक रविंद्र सिंह ने प्रदेश में निर्दलीय के तौर सबसे अधिक वोट प्राप्त किए। जबकि इस सीट पर उनका भाजपा प्रत्याशी से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। हालांकि इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल जीत हुई है।

रविन्द्र सिंह की हार भी चर्चा में

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह की हार भी चर्चा में रही। उनको कुल 586500 वोट मिले। रविन्द्र को जैसलमेर में 100963, शिव मे 106037, बाड़मेर में 80232, बायतु में 44604, पचपदरा में 66580, सिवाना में 62029, गुड़ामालानी में 63800, चौहटन में 57620 वोट मिले। पोस्टल बैलेट से 4635 वोट मिले।

यह भी पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी और अशोक गोदारा की ऐसे टूटी दोस्ती… गोदारा ने ऐसा क्यों बोला?

यह भी पढ़ें : हार के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा ऐलान… उम्मेदाराम की जीत पर भी किया कमेंट

हार के बाद बोले भाटी

रविन्द्र ने हार के बाद कहा कि जनता का फैसला मान्य है। जनता के बीच रहूंगा और उनके काम करूंगा । मायूस होने की जरूरत नहीं है। यह अंतिम जीत या अंतिम हार नहीं है।

यह भी पढ़ें : 25 सीटों वाले ‘राजस्थान’ में अपनों से हारी भाजपा, एकजुटता से जीती कांग्रेस