9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा ऐलान… उम्मेदाराम की जीत पर भी किया कमेंट

Barmer Loksabha Result : बाड़मेर लोकसभा सीट पर रविंद्र सिंह भाटी की हार होने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने उम्मेदाराम बेनीवाल की जीत को लेकर बयान दिया है।

2 min read
Google source verification

Barmer Losabha Result After Ravindra singh bhati: राजस्थान की बहुचर्चित बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को 90 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी इस बार रिकॉर्ड बनाने से रह गए। लोकसभा में हार के बाद भाटी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा कि जनता जो आशीर्वाद दिया है, वह सर माथे है। आगे मेहनत करेंगे और वापस लौटेंगे।

फिर मैदान में लौटेंगे- भाटी

रविंद्र सिंह भाटी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'हमारी पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत की, उनकी मेहनत के बलबूते और बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा की जनता के बदौलत यहां तक पहुंच पाया हूं। 26 साल की उम्र में लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है। जिसके बाद लोगों का इतना बड़ा जनादेश मिलना कोई सपने में भी कोई नहीं सोच सकता। एक लोकसभा चुनाव जिसमें 3 जिला, 8 विधानसभा और 22 लाख मतदाता का आशीर्वाद और प्रेम मिल सकता है। तमाम लोगों ने बहुत प्रेम दिया है। उनके लिए जो वादे किए है उन पर खरा उतरूंगा। उनके बीच में रहकर काम करूंगा।'

यह भी पढ़ें : जयपुर ग्रामीण सीट पर बड़ी मशक्कत के बाद आया रिजल्ट, जानें किसने दर्ज की 1615 वोटों से जीत

उम्मेदाराम को दी बधाई

उन्होंने आगे कहा कि 'कई बार किस्मत और योग के चलते हार मिलती है। हमारे भाई उम्मेदाराम जी की किस्मत है वे चुनाव जीते। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। आशा कि यहां कि जनता के बीच में रहकर काम करेंगे। विधायक के तौर जो जनता ने मुझे जनादेश दिया था। उसके लिए काम करते रहुंगा। जनादेश को सरमाथे धारण करते है। फिर मेहनत कर मैदान में आएंगे, एक लडाई सब कुछ तय नहीं करती है।'

यह भी पढ़ें : चूरू लोकसभा सीट का आ गया परिणाम, जानें किसे मिली करारी हार