
RJ Loksabha 2024 News : शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने के बाद से ही रविंद्र सिंह भाटी चर्चा में हैं। अब उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। कहा जा रहा है कि वह बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या रवींद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने पर विराम लग गया है? क्या भाटी ने बाड़मेर से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी को अपना समर्थन दे दिया है?
दरअसल, अबतक माना जा रहा था कि रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर से उम्मीदवार हो सकते हैं। जिससे मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना थी। लेकिन अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी प्रत्याशी को दिया है। ऐसे में अब बीजेपी उम्मीदवार के लिए चुनाव की राह और आसान होने की संभावना है।
गौरतलब है कि 11 मार्च को रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए संकेत दिए कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर लोगों से रायशुमारी करेंगे। जिसके लिए वह एक यात्रा निकालेंगे। उन्होंने इस संबंध में 2 दिन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जारी किया था।
विधायक रविंद्र सिंह भाटी से हाल में कई बार यह सवाल पूछा जा चुका है कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जवाब में उन्होंने कभी इस बात से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर रायशुमारी करेंगे, जो जनता का आदेश रहेगा, वहीं आगे भी किया जाएगा।
Published on:
18 Mar 2024 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
