scriptRBSE : 10 वीं बोर्ड परीक्षा कल से, अग्रेजी का होगा पहला पर्चा | RBSE : 10th board exam will start from tomorrow | Patrika News
जयपुर

RBSE : 10 वीं बोर्ड परीक्षा कल से, अग्रेजी का होगा पहला पर्चा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : 24 मार्च तक होगी परीक्षाएं

जयपुरMar 11, 2020 / 05:10 pm

sunil jain

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। जो 24 मार्च तक चलेंगी। सैकण्डरी की परीक्षा में 11 लाख 35 हजार 747 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 6 हजार 972 और व्यवसायिक परीक्षा के लिए 42 हजार 989 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। दसवीं बोर्ड की पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की होगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 के बीच होगा।
परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में 5685 परीक्षा केन्द्र बनाए गए, जो गत वर्ष की तुलना में 215 अधिक है। राज्य के 59 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील और 31 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिंहित किए गए। इस वर्ष तीन सौ छ परीक्षा केन्द्रों को सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में रखा गया है। परीक्षाओं के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के सभी परीक्षा कक्षों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गए हैं इसी प्रकार बोर्ड के सभी उत्तर पुस्तिका संग्रहण-वितरण केन्द्रों और उप केन्द्रों को सी.सी.टी.वी. कैमरों की जद में रखा गया है। इनका सीधा नियन्त्रण कक्ष बोर्ड कार्यालय में स्थापित किया गया है।
कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हो गईं, जो 3 अप्रेल तक चलेंगी। संस्कृत शिक्षा की वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा भी 7 मार्च से शुरू हो गई थी। 12 वीं की परीक्षा में 8 लाख 67 हजार 274 परीक्षार्थी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष परीक्षा के लिए 3 हजार 847 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। इस वर्ष सीनियर सैकण्डरी कला वर्ग में 5 लाख 90 हजार 223, वाणिज्य वर्ग में 36 हजार 551, विज्ञान वर्ग में 2 लाख 39 हजार 800 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। गौरतलब है कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए इस वर्ष 20 लाख 58 हजार 159 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए, जो गत वर्ष की तुलना 43 हजार 273 अधिक है।
परीक्षा सम्बन्धी समस्या के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 0145-2632866, 0145-2632867, 0145-2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। फैक्स नम्बर- 0145-2632869 है।

Home / Jaipur / RBSE : 10 वीं बोर्ड परीक्षा कल से, अग्रेजी का होगा पहला पर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो