
जयपुर में 557 परीक्षा केन्द्रों में से 35 के बदलेंगे सेंटर
जयपुर. राजस्थान बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में जयपुर के कुल 557 परीक्षा केन्द्रों में से 35 सेंटर बदल जाएंगे। ये ऐसे परीक्षा केन्द्र हैं, जहां कोविड 19 के नए मापदंडों के अनुसार पहले से निर्धारित विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से 60 प्रतिशत परीक्षार्थियों की ही परीक्षा संभव है। बचे हुए 40 प्रतिशत विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीकी दूसरे केन्द्र पर करवाई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी राम चंद्र पिलानिया ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में बरामदा, लाइब्रेरी और लैब भी ली जा सकती है, ऐसे 35 सेंटर हैं, जिनमें नजदीकी दूसरे स्कूल की जरूरत पड़ेगी। 522 परीक्षा केन्द्रों पर लैब, लाइब्रेरी और बरामदे लिए जाएंगे। साथ ही कंटेनमेंट जोन में परीक्षा नहीं होगी। इसके साथ ही सेंटर बदलने का विकल्प विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा। उनकी परीक्षा पूर्व में निर्धारित केन्द्र या इसके नजदीक दूसरे स्कूल में होगी।
ऐसे मिलेगी सूचना
35 परीक्षा केन्द्र बदलने की सूचना 10वीं के परीक्षार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से भेजी जाएगी। इसकी सूचना पहले संबंधित स्कूल को भेज दी जाएगी। इसके बाद उन विद्यार्थियों के परमिशन लैटर दोबारा अपलोड किए जाएंगे। जहां से वे उन्हें 15 जून से पहले डाउनलोड कर सकेंगे। ये 35 परीक्षा केन्द्र सिर्फ 10वीं के विद्यार्थियों के लिए बदले जा रहे हैं।
Published on:
03 Jun 2020 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
