
सरस दूध फिर महंगा, सरस गोल्ड दूध अब 62 रुपए लीटर
जयपुर। आमजन की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। सरस दूध फिर महंगा हो गया। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने शनिवार से सरस गोल्ड दूध के दाम 2 रुपए बढ़ा दिए हैं। आज शाम से जयपुर और दौसा जिले में सरस डेयरियों पर दूध महंगा मिलना शुरू हो गया है।
पिछले 5 महीने में जयपुर डेयरी ने तीसरी बार गोल्ड दूध के दाम बढ़ाए हैं। जून से लेकर अब तक गोल्ड 6 रुपए लीटर तक महंगा हो गया है। आरसीडीएफ ने अभी टोंड, स्टैंडर्ड और डबल टोंड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। जयपुर डेयरी से जारी नई रेट लिस्ट के मुताबिक गोल्ड दूध का एक लीटर पैक 60 रुपए की जगह 62 रुपए, जबकि आधा लीटर का पैक 30 की जगह 31 रुपए कर दिया गया है।
पहले भी बढ़ चुके हैं दूध के दाम
इससे पहले डेयरी प्रशासन ने 5 सितंबर को भी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। इससे पहले जून में और फिर सितम्बर में दूध की कीमतों में 2 रुपए लीटर का इजाफा किया था। इस तरह 5 महीने के अंदर गोल्ड दूध के दाम 6 रुपए लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि लंपी के कहर की वजह से प्रोडक्शन कम हुआ है। दूध की आवक और सावों में बढ़ती दूध की मांग को देखते हुए दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है।
Published on:
05 Nov 2022 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
