22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए ‘अन्नपूर्णा रसोई योजना’ की सच्चाई – पढ़ें

सरकार ने पिछले साल दिसंबर में ये योजना जरूरतमंद गरीब लोगों, ऑटो चालकों व विद्यार्थियो को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

सिवनी

image

Rajesh

Feb 03, 2017

annapurna

annapurna

जयपुर में गरीबों को सस्ता व अच्छा खाना पहुंचाने के लिए शुरू की गई 'अन्नपूर्णा रसोई योजना' की सच्चाई कुछ समय में ही सामने आ गई। जब राज्य सरकार ने पांच रुपए में नाश्ता व आठ रुपए में अलग-अलग 26 व्यंजन दिए जाने की घोषणा कर दी थी ।

लेकिन हालात यह है कि सुबह से लेकर शाम तक केवल नौ व्यंजन ही लोगों को मिल रहे हैं।

सूची अलग व व्यंजन अलग

वैन में लगी सूची में कुल 26 तरह के व्यंजन हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ 9-10 तरह के व्यंजन ही उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

सुबह के नाश्ते में 10 तरह के व्यंजन दिए हैं, लेकिन उनमें से 4-5 व्यंजन ही दिए जा रहे हैं। यही स्थिति दोपहर व रात के खाने की भी है।

दोपहर व रात के खाने मे 16 तरह के व्यंजन की सूची वैन पर छपी हुई है, लेकिन इनमें से 3-4 व्यंजन ही उपलब्ध हैं। बाकी के व्यंजन की सूची सिर्फ नाम की है।

जरूरतमंदों को मिले खाना

सरकार ने पिछले साल दिसंबर में ये योजना जरूरतमंद गरीब लोगों, ऑटो चालकों व विद्यार्थियो को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की थी। नाश्ते की कीमत पांच रुपये, दोपहर व रात्रि के खाने की कीमत 8 रुपये तय की गई है।

Jkk exhibition: आंख से जो बिखरी खूबसूरती, यूं दिल में बज उठीं घंटी

यह योजना गुणवतापूर्ण व गरम खाने उपलब्ध कराने के लिए की गई थी। वर्तमान में 8 रुपये की एक थाली में 5 व्यंजन परोसे जा रहे हैं, जिसमें मसाला रोटी, दाल, चावल, कड़ी आदि खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें

image