
क्राइम एट जयपुर: दिन में रैकी और रात को फैक्ट्रियों में चोरी, इसके पीछे कहानी ऐसी कि सोच में पड़ जाएंगे, देखें वीडियो
जयपुर। राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। बदमाश सरेराह लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों में पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है। बदमाश पहले प्लानिंग करते हैं और उसके बाद वारदात को अंजाम देते हैं। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले चार नकबजनों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का लाखों रुपए का सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित विश्वकर्मा फैक्ट्री एरिया में मजदूरी के बहाने घूम कर रैकी करते हैं और बंद फैक्ट्रियों में चोरी की वारदात करते हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले नकबजन राजू शर्मा उर्फ राजा शर्मा निवासी अलवर हाल विश्वकर्मा, सुमनजीत कुमार मंडल निवासी मधुबनी बिहार, कुणाल कुमार निवासी पटना बिहार और मनोज शर्मा मनू शर्मा निवासी अलवर हाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
17 Sept 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
