28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से 80,000 करोड़ का रिकॉर्ड निर्यात, कारोबार में 10 फीसदी की वृद्धि

राजस्थान से होने वाली निर्यात वस्तुओं के कारोबार में 10.04 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

2 min read
Google source verification
राजस्थान से 80,000 करोड़ का रिकॉर्ड निर्यात, निर्यात कारोबार में 10 फीसदी की वृद्धि

राजस्थान से 80,000 करोड़ का रिकॉर्ड निर्यात, निर्यात कारोबार में 10 फीसदी की वृद्धि

राजस्थान से होने वाली निर्यात वस्तुओं के कारोबार में 10.04 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस निर्यात में राज्य के टैक्सटाईल्स एग्रो-फूड प्रोडक्ट्स, जैम्स एंड ज्वैलरी तथा इंजीनियरिंग सामान का प्रमुख योगदान है। निर्यातक इकाईयों एवं संबद्ध सेवाओं द्वारा राज्य में 31 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि 'मिशन निर्यातक बनो' के तहत अब तक विभिन्न जिलों के लगभग 9000 से अधिक उद्यमियों, दस्तकारों, हस्तशिल्पियों को निर्यातक बनाने हेतु आवश्यक प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण प्रशिक्षण दिया गया और आयात निर्यात कोड जारी करवाये गए, जिसके फलस्वरूप जनवरी में 57,803 करोड़ रुपए और फरवरी में 70,000 करोड़ रुपयों से अधिक का कारोबार हो गया। अरोड़ा ने कहा कि इस दौरान राजस्थान से लगभग 80,000 करोड़ रुपयों का रिकॉर्ड स्तर पर निर्यात हुआ है। इसके अलावा मार्केटिंग करने के उद्देश्य से जयपुर एवं विदेश में जैसे माॅरीशस में एग्जीबिशंस आयोजित करने के लिए एक्सपोर्टस् से विचार—विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 47 लाख का सोना, कार्टन बॉक्स में छुपाकर लाया था

हस्तशिल्प क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौर में भी गिरावट नहीं

हस्तशिल्प एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें कोरोना महामारी के दौर में भी गिरावट नहीं देखी गई है। 2017-18 के बाद से जहां यह लगातार बढ़ा है, वहीं 2021-22 में विकास शानदार रहा है। 2017-18 में 3,701 करोड़ रुपए से, 2021-22 में निर्यात बढ़कर 7,830 करोड़ रुपए हो गया है। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का कहना है कि अगर सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिलता है तो हम एक्सपोर्ट मार्केट में चीन को चुनौती दे सकते हैं। चीन में एक्सपोर्ट मार्केटिंग की जिम्मेदारी सरकार की होती है, जबकि उद्योगपति केवल अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग के अनुसार उत्पाद बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। पत्थर में राजस्थान का देश में विशेष स्थान है। यहां भी तेजी से बिजनेस बढ़ रहा है, साथ ही इसके विस्तार की ज्यादा रफ्तार की गुंजाइश है। 2021-22 में इसमें अच्छी वृद्धि हुई। ये 2020-21 में 4,080 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,481 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।