25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीर्तिमान… एक दिन में दो करोड़ पौधे रोपे, पांच वर्ष में लगाएंगे 50 करोड़

राजस्थान में बुधवार को एक दिन में दो करोड़ पौधे लगाने का कीर्तिमान बनाया गया। वहीं, अब अगले पांच वर्ष में 50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। एसडीआरएफ मुख्यालय गाडोता में आयोजित 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Aug 08, 2024

- मुख्यमंत्री ने की शुरूआत, गाडोता में 75वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव में 10 हजार पौधे लगाए

जयपुर.

राजस्थान में बुधवार को एक दिन में दो करोड़ पौधे लगाने का कीर्तिमान बनाया गया। वहीं, अब अगले पांच वर्ष में 50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। एसडीआरएफ मुख्यालय गाडोता में आयोजित 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस मौके पर सीएम शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में प्रतिवर्ष 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, ताकि हरियाळो राजस्थान का सपना पूरा हो सके। एसडीआरएफ कैम्पस के 11 ब्लॉक में 10 हजार पौधे भी लगाए गए। पौधों के संरक्षण के लिए जियो टैगिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री ने ड्रोन उड़ाकर‘शीडबॉल’ बिखेरी। वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बुधवार को प्रदेश में एक दिन में दो करोड़ पौधे लगाने का रेकॉर्ड बनाया गया। उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के साथ महिलाओं तथा बेरोजगारों के भले के कई काम किए हैं। प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने खेजड़ी का महत्व बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।

प्रत्येक जिले में होगी ‘मातृवन’ की स्थापना

सीएम ने कहा कि प्रत्येक जिले में ‘मातृवन’ की स्थापना की जाएगी। इसमें विभिन्न प्रजातियों जैसे बड़, पीपल, गूलर, पिलखन, नेती पीपल, माखन कटोरी आदि पौधे लगाए जाएंगे। वृक्ष प्रेमियों को ‘राजजिओ ट्री एप’ के माध्यम से 51 लाख प्रशस्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। पौधों की देखरेख के लिए 2 हजार ‘वनमित्र’ लगाए जा रहे हैं, जिसके तहत इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारी को संरक्षक के रूप में जिम्मेदारी दी जाएगी।

अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार वितरित

मुख्यमंत्री ने महोत्सव में अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार वितरित किए। वन विकास एवं वन्यजीव सुरक्षा श्रेणी में उदयपुर की सती की चोरी वन सुरक्षा एवं प्रंबंध समिति को वर्ष 2020 के लिए पुरस्कृत किया गया। वन विकास, संरक्षण एवं वन सुरक्षा श्रेणी में नारायण लाल कुमावत (वर्ष 2019), राजसमंद के श्याम सुन्दर पालीवाल (वर्ष 2020), सीकर की अभिलाषा व भरतपुर के बच्चू सिंह वर्मा (वर्ष 2021) तथा कोटा के पवन कुमार जैन (वर्ष 2022) को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार वन्यजीव संरक्षण एवं सुरक्षा श्रेणी में नागौर के गजेन्द्र सिंह मांझी (वर्ष 2020), उदयपुर के पदम सिंह राठौर (वर्ष 2021) तथा जयपुर के मोहित शर्मा व दिव्या शर्मा (वर्ष 2022) को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।