17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

32 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

प्रदेश में 32हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती के तहत 32 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 31, 2021

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी की विज्ञप्ति
32 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी
10 जनवरी से 9 फरवरी तक भरे जाएंगे आवेदन
जयपुर।
प्रदेश में 32हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती के तहत 32 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक लेवल वन और टू, सामान्य और विशेष शिक्षा के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 10 जनवरी से 9 फरवरी तक भरे जाएंगे। अभ्यार्थी को एसएसओ आईडी के माध्यम से विभागीय वेबसाइट http://recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एक से अधिक पद की योग्यता या पात्रता होने पर अभ्यार्थी को अलग अलग आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के विरूद्ध अनुसूचित क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान और राजस्थान के बाहर के अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे और अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के विरूद्ध केवल राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के मूल अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने के लिए उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा। गलत सूचना देने वाले अभ्यार्थी पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 हजार पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की थी लेकिन प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से कुल 32 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें विशेष शिक्षा के एक हजार पद भी शामिल हैं। वहीं 25 दिसंबर को आयोजित की गई रीट परीक्षा में 15 लाख 98 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसका परिणाम एक माह जारी किया गया और बोर्ड ने 11 लाख अभ्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के प्रमाणपत्र दिए हैं।
यह रहेगा आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के सभी अभ्यार्थी : 100 रुपए
राजस्थान के नॉन क्रीमिलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्र्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यार्थी: 70 रुपए
समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जार्ति /अनुसूचित जनजाति सहरिया वर्ग- 60 रुपए