
जयपुर। प्रदेश में मानसून ( monsoon ) की बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। कहीं मूसलाधार तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश ( Heavy rain alert in rajasthan ) दर्ज हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को 22 जिलों में भारी बारिश ( Rain Alert ) की चेतावनी दी है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से आए चक्रवात के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ( IMD ) ने हाड़ौती में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके लिए रेड अलर्ट ( Red alert in Rajasthan ) जारी किया है। इसमें कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ शामिल है। बाकी 22 जिलों में भी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही अपील भी की है कि बारिश के दौरान सभी सावधानी बरतें और प्रशासन अलर्ट रहे।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
भीलवाड़ा, बारां, कोटा, टोंक, अजमेर, बांसवाड़ा, धौलपुर, जयपुर, डूंगरपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़ चित्तौड़, बूंदी, जालौर, नागौर, पाली।
9 अगस्त को अलर्ट
बारां, भीलवाड़ा, बूंदी,चित्तौड़, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, जालौर, जोधपुर, नागौर,पाली, जैसलमेर, बाड़मेर।
10 अगस्त का अलर्ट
जालौर, पाली, नागौर
इधर बुधवार ( rajasthan weather forecast ) को चित्तौडगढ़, बूंदी, भीलवाड़ा में बुधवार को भारी बारिश हुई। भीलवाड़ा में बुधवार को सर्वाधिक चार इंच बरसात कोटड़ी व मांडलगढ़ क्षेत्र में हुई। काछोला, बिजौलियां, जहाजपुर क्षेत्र में तीन-तीन इंच बारिश हुई है। चित्तौडगढ़़ शहर और जिले के गंगरार में तीन-तीन इंच बारिश दर्ज की गई है। प्रतापगढ़ में दो इंच और नागौर के खींवसर में 2.32 इंच बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर में सुबह से दोपहर तक उमस ने लोगों को परेशान किया। दोपहर 2 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। घनी-काली घटाओं से अंधेरा छा गया और कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई। शाम 5 बजे तक बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। इससे तापमान में 6.5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई। तीन बजे पारा 31.5 डिग्री था, जो शाम 5.30 बजे 25 डिग्री दर्ज हुआ।
ढूंढ नदी में आया पानी
जयपुर के कोटखावदा क्षेत्र में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार शाम बारिश के बाद ढूंढ नदी में पानी आ गया। वहीं चाकसू-दौसा स्टेट हाईवे पुलिया व बापूगांव में नदी पर बनी सडक़ से भी पानी बहता रहा। ऐसे में बापूगांव में सुबह विद्यार्थियों-लोगों को नदी के पानी के बीच से गुजरना पड़ा।
बीसलपुर में जयपुर सहित तीन जिलों के लिए आया जनवरी तक का पानी
बीसलपुर बांध ( Bisalpur dam ) में जनवरी तक पानी आ गया है। इससे जयपुर के अलावा अजमेर व टोंक में जनवरी अंत तक पेयजल सप्लाई हो सकेगा। जलदाय विभाग लगातार यहां पानी की आवक पर मॉनिटरिंग कर रहा है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि जब बांध में 310.23 मीटर तक भराव हो जाएगा तो अगले एक साल का पानी उपलबध होगा। इसकी पूरी उम्मीद है क्योंकि जिन नदियों से यहां तक पानी पहुंच रहा है, उस इलाके में लगातार बारिश हो रही है। हालांकि, बांध में कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर है। बांध परियोजना के सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध मे अब तक 3 टीएमसी पानी से अधिक आवक दर्ज की जा चुकी है। बांध में अभी भी लगातार पानी की आवक जारी है।
कहां कितनी बारिश
चाकसू में 21 एमएम, कोटखावदा में 20, बस्सी में 14, मौजमाबाद में 9, सांगानेर में 2.5, कलक्ट्रेट में 1 एमएम बारिश दर्ज हुई।
Updated on:
08 Aug 2019 12:11 pm
Published on:
08 Aug 2019 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
