27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वांटेड रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, एक लाख का है ईनाम

राजस्थान पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर इंटरपोल ने मुहर लगा दी। इंटरपोल ने सीबीआई से मिले दस्तावेज के आधार पर एक लाख रुपए के इनामी वांटेड रोहित गोदारा का रेडकॉर्नर नोटिस जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rohit_godara.jpg

राजस्थान पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर इंटरपोल ने मुहर लगा दी। इंटरपोल ने सीबीआई से मिले दस्तावेज के आधार पर एक लाख रुपए के इनामी वांटेड रोहित गोदारा का रेडकॉर्नर नोटिस जारी किया है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गोदारा की अजरबेजान, दुबई और कतर पहुंचने की जानकारी मिली।

वर्तमान में वह कहां पर है, राजस्थान पुलिस अपने खुफिया सूचना तंत्र माध्यम से इस बात की तस्दीक करने में लगी है। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद अब गोदारा किसी भी देश के एयरपोर्ट पर पहुंचेगा तो पकड़ा जाएगा।

इससे पहले पंजाब पुलिस बदमाश गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुकी है। वे भी तीन- चार देश होते हुए कनाडा पहुंचा था। गोल्डी की वर्तमान लोकेशन की जानकारी जुटाई जा रही है।


कौन है रोहित गोदारा?
रोहित गोदारा बीकानेर के कालू क्षेत्र का रहने वाला है। लारेंस गैंग का पूरा कारोबार इस इलाके में यही संभालता है। यह लॉरेंस के खास गुर्गों में से एक है। आपको बता दें गोदारा के नाम से रंगदारी मांगने केस आए दिन थानों में दर्ज होते रहते हैं।

मूसेवाला हत्याकांड में भी इसका नाम सामने आया था। दस दिसंबर को जयपुर के हरमाड़ा के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से भी 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। 15 दिसंबर को चूरू के प्रॉपर्टी कारोबारी महिपाल सिंह से भी रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग